गोंडा में दर्दनाक सड़क हादसा : अज्ञात वाहन की चपेट में आने से जीजा-साले की मौत, होटल से भोजन करके घर लौट रहे थे 

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से जीजा-साले की मौत, होटल से भोजन करके घर लौट रहे थे 
फ़ाइल फोटो | अज्ञात वाहन की चपेट में आने से जीजा-साले मौत

Nov 28, 2024 20:16

मृतक साहिल के पिता प्रदीप कालरा की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस निरीक्षक निर्भय नारायण सिंह ने बताया कि दोनों युवकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं।

Nov 28, 2024 20:16

Gonda News : गोंडा जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत कोल्ड स्टोर के पास हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के दो लोगों की जान चली गई। हादसा नवाबगंज कस्बे के संचरही मोहल्ले के पास स्थित कोल्ड स्टोर चौराहे के पास हुआ। 

होटल से भोजन करके घर लौट रहे थे
साहिल कालरा (31 वर्ष) और उनका साला अमर कुमार सिंह (23 वर्ष) होटल से भोजन करने के बाद स्कूटी से घर लौट रहे थे। इसी दौरान गोंडा-अयोध्या मार्ग पर किसी अज्ञात वाहन ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। जिससे दोनों सड़क पर गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। साहिल कालरा की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल अमर कुमार सिंह को एंबुलेंस से अयोध्या मेडिकल कॉलेज भेजा गया जहां इलाज के दौरान उन्होंने भी दम तोड़ दिया।

मृतक साहिल के पिता प्रदीप कालरा की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस निरीक्षक निर्भय नारायण सिंह ने बताया कि दोनों युवकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं। जांच में यह भी सामने आया कि दोनों मृतक बिना हेलमेट के थे। इस हादसे ने परिवारों को शोक में डुबो दिया है। साहिल कालरा की पत्नी डॉ. ज्योति कालरा, जो एक चिकित्सक हैं अब इस त्रासदी से टूट चुकी हैं। उनके तीन साल के बेटे युग कालरा को भी अपने पिता की मौत से गहरा सदमा लगा है। साहिल कालरा एक व्यापारी थे और कस्बे के घंटाघर के पास जनरल स्टोर चलाते थे। इस हादसे ने न केवल परिवार बल्कि पूरे कस्बे को शोकसंतप्त कर दिया है। 

Also Read

नकली टाटा नमक बनाने और बेचने का पर्दाफाश, तीन के खिलाफ मामला दर्ज

28 Nov 2024 09:00 PM

गोंडा Gonda News : नकली टाटा नमक बनाने और बेचने का पर्दाफाश, तीन के खिलाफ मामला दर्ज

जिले के धानेपुर थाना क्षेत्र में नकली टाटा नमक बनाने और बेचने के बड़े रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। टाटा कंपनी को नकली नमक की बिक्री की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद यह कार्रवाई की गई। और पढ़ें