गोंडा रोडवेज प्रशासन का बड़ा फैसला : 25 से कम सवारियों वाली बसों का संचालन नहीं होगा

25 से कम सवारियों वाली बसों का संचालन नहीं होगा
UPT | गोंडा रोडवेज में 25 से कम सवारी होने पर बसों के संचालन पर रोक।

Dec 29, 2024 19:38

गोंडा जिले में रोडवेज विभाग द्वारा प्रतिदिन सैकड़ों बसों का संचालन किया जाता है, लेकिन अब विभाग ने एक बड़ा कदम उठाया है।

Dec 29, 2024 19:38

Gonda News : गोंडा जिले में रोडवेज विभाग द्वारा प्रतिदिन सैकड़ों बसों का संचालन किया जाता है, लेकिन अब विभाग ने एक बड़ा कदम उठाया है। अब 25 से कम सवारी होने पर रोडवेज बसों का संचालन नहीं किया जाएगा। इस निर्णय के तहत, अगर किसी बस में 25 या उससे कम यात्री होते हैं, तो उस बस को सड़कों पर नहीं चलाया जाएगा। यह कदम रोडवेज प्रशासन द्वारा लगातार हो रहे नुकसान को देखते हुए उठाया गया है।

25 से कम सवारियों वाली बसों का संचालन नहीं होगा
जानकारी के अनुसार, कई बार यह देखा गया था कि 25 से कम यात्री होने के बावजूद बसें खाली चलती थीं, जिससे प्रशासन को आर्थिक नुकसान हो रहा था। इसके साथ ही, कम सवारी होने पर डीजल की खपत भी अधिक हो रही थी, जिससे लागत में इजाफा हो रहा था। इस स्थिति को सुधारने के लिए, क्षेत्रीय प्रबंधक अरविंद कुमार ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि यदि किसी बस में 25 या उससे कम सवारी होती है, तो उसे न चलाया जाए।

चालक को  प्राप्त करना होगा वरिष्ठ अधिकारियों से मार्गदर्शन
इस नीति का उद्देश्य रोडवेज विभाग को घाटे से बचाना है और यह सुनिश्चित करना है कि सिर्फ उन्हीं बसों का संचालन किया जाए जिनमें पर्याप्त सवारी हों। इसके अतिरिक्त, प्रबंधक ने चेतावनी दी है कि अगर किसी बस की कमाई 50% से कम होती है, तो चालक और परिचालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, अगर बसों के लौटते समय सवारी कम हों और आगे सवारी मिलने की संभावना न हो, तो चालक को वरिष्ठ अधिकारियों से मार्गदर्शन प्राप्त करना होगा।

खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी
गोंडा रोडवेज प्रशासन को प्रतिमाह लाखों रुपये का डीजल खर्च हो रहा था और कम सवारी के कारण उसे लगातार नुकसान हो रहा था। इस नई नीति के तहत, प्रशासन ने आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए यह कदम उठाया है। क्षेत्रीय प्रबंधक ने यह भी कहा कि यह निर्णय रोडवेज विभाग के हित में लिया गया है और अगर कोई कर्मचारी आदेश का उल्लंघन करता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Also Read

8 जनवरी तक अवकाश घोषित, कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूलों में छुट्टी का ऐलान

4 Jan 2025 09:06 PM

गोंडा गोंडा में ठंड का प्रकोप जारी : 8 जनवरी तक अवकाश घोषित, कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूलों में छुट्टी का ऐलान

गोंडा जिले में लगातार हो रही कड़ाके की ठंड और शीतलहर को देखते हुए जिला प्रशासन ने कक्षा 1 से 8 तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में 8 जनवरी तक... और पढ़ें