गोंडा में ट्रेन हादसा : योगी ने राहत कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश, हिमंत बिस्वा सरमा ने किया ये ट्वीट

योगी ने राहत कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश, हिमंत बिस्वा सरमा ने किया ये ट्वीट
UPT | गोंडा में बड़ा ट्रेन हादसा

Jul 18, 2024 17:25

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में रेल हादसे को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनपद गोंडा में हुए ट्रेन हादसे का संज्ञान लिया और अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। वहीं असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्वा सरमा ने घटना की जानकारी ली है...

Jul 18, 2024 17:25

Gonda News : उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में गुरुवार को बड़ा रेल हादसा हो गया है। चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 15904 झिलाही और मोतीगंज रेलवे स्टेशनों के बीच पटरी से उतर गई। गोसाई डिहवा गांव के पास हुई इस दुर्घटना में ट्रेन के कम से कम 14 डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसके परिणामस्वरूप कई यात्री घायल हो गए। जिसको लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनपद गोंडा में हुए ट्रेन हादसे का संज्ञान लिया और अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। वहीं असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्वा सरमा ने घटना की जानकारी ली है। वो स्थिति पर नजर रख रहे हैं। असम सरकार संबंधित अधिकारियों के संपर्क में है।
 
यह भी पढ़ें- गोंडा में बड़ा ट्रेन हादसा : पटरी से उतरे डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के डिब्बे, 4 यात्रियों की मौत, 25 घायल

सीएम योगी ने लिया संज्ञान
जानकारी के मुताबिक यह हादसा गोंडा के झिलाही और मोतीगंज रेलवे स्टेशन के बीच हुआ है। डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के 12 से 14 डिब्बे पलटने की खबर आ रही है। सूचना पर रेलवे के अफसर पहुंचे हैं और जिला प्रशासन भी राहत कार्य में जुट गया है। उधर सीएम योगी ने भी घटना का संज्ञान लिया है। सीएम ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।
सीएम योगी ने जताया दुख
सीएम योगी ने घटना के बाद दुख जताते हुए कहा कि 'जनपद गोण्डा में हुई ट्रेन दुर्घटना अत्यंत दुःखद है। जिला प्रशासन के अधिकारियों को युद्ध स्तर पर राहत एवं बचाव कार्य संचालित करने और घायलों को शीर्ष प्राथमिकता के साथ अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार के लिए निर्देश दिए हैं।'
असम के सीएम ने ली घटना की जानकारी
वहीं हादसे के बाद असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्वा सरमा ने भी घटना की जानकारी ली है।  हिमंत बिस्वा ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए लिखा कि उन्हें उत्तर प्रदेश में डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस के पटरी से उतरने के बारे में जानकारी दी गई है। एचसीएम स्थिति पर नज़र रख रहे हैं और असम सरकार संबंधित अधिकारियों के संपर्क में है।
केशव प्रसाद मौर्य ने जताया दुख
यूपी के डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी रेल हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि जनपद गोंडा में चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे पटरी से उतरने से हुए हादसे में कई लोगों के निधन होने की अत्यंत दुःखद सूचना प्राप्त हुई है।
सीएम धामी ने किया ट्वीट
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गोंडा रेल हादसे पर दुख जताया है...
रेल मंत्रालय ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
 
कांग्रेस की कार्यकर्ताओं से बचाव कार्य की अपील
गोंडा रेल हादसे के बाद कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं से राहत और बचाव कार्य में अपना सहयोग देने का अनुरोध किया है।

Also Read

भेड़िये के हमले में घायल लोगों से करेंगे मुलाकात, होगी समीक्षा बैठक

14 Sep 2024 08:08 PM

बहराइच कल बहराइच जाएंगे सीएम योगी : भेड़िये के हमले में घायल लोगों से करेंगे मुलाकात, होगी समीक्षा बैठक

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 15 सितंबर को बहराइच का दौरा करने का निर्णय लिया है। सीएम योगी महसी तहसील के सिसैया चूड़ामणि गांव में भेड़िये के हमले में मारे गए लोगों के परिजनों से मुलाकात करेंगे और पढ़ें