गोंडा ट्रेन हादसे में रेलवे की बड़ी कार्रवाई : सहायक मंडल अभियंता हटाए गए, की-मैन की बर्खास्तगी पर विवाद जारी

सहायक मंडल अभियंता हटाए गए, की-मैन की बर्खास्तगी पर विवाद जारी
UPT | गोंडा ट्रेन हादसा

Sep 21, 2024 16:12

गोंडा में 18 जुलाई को हुए ट्रेन हादसे के बाद पूर्वोत्तर रेलवे की महाप्रबंधक सौम्या माथुर ने बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रियांशु शुक्ला को उनके पद से हटाने का फैसला किया। उन्हें प्रतीक्षारत रखा गया…

Sep 21, 2024 16:12

Gonda News : गोंडा में 18 जुलाई को हुए ट्रेन हादसे के बाद रेलवे विभाग ने कई अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। इस मामले में बड़े अधिकारियों को बचाने के प्रयास में सहायक मंडल अभियंता (पूर्वी) प्रियांशु शुक्ला ने की-मैन आसने को बर्खास्त कर दिया, जिससे रेलवे के कर्मचारियों में काफी आक्रोश पैदा हुआ। इस घटना के बाद रेलवे ने प्रियांशु शुक्ला को तत्काल प्रभाव से हटा दिया और उन्हें प्रतीक्षारत कर दिया।

ये भी पढ़ें : गौतमबुद्ध नगर से बड़ी खबर : सस्पेंड हुए 14 अफसरों में से 2 ने खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा, न्यायालय ने निलंबन पर लगाया स्टे

सहायक मंडल अभियंता हटाए गए
पूर्वोत्तर रेलवे की महाप्रबंधक सौम्या माथुर ने प्रियांशु शुक्ला को उनके पद से हटाने का फैसला किया। साथ ही, सीतापुर के सहायक मंडल अभियंता विजयंक गर्ग को गोंडा में तैनाती दी गई, जिन्होंने तुरंत कार्यभार संभाला। गोंडा ट्रेन हादसे के बाद, प्रियांशु शुक्ला ने एक विवादास्पद कदम उठाते हुए की-मैन आसने को बर्खास्त कर दिया और उनसे स्पष्टीकरण मांगा। यह कार्रवाई रेलवे कर्मचारियों के बीच असंतोष का कारण बनी, जिन्होंने शुक्ला के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। कर्मचारियों का आरोप था कि बिना उचित जांच के की-मैन को बर्खास्त किया गया, जबकि हादसे के पीछे इंजीनियरिंग विभाग की लापरवाही प्रमुख कारण थी।



कर्मचारियों का विरोध
सहायक मंडल अभियंता प्रियांशु शुक्ला की कार्रवाई के खिलाफ कर्मचारियों में गहरा असंतोष था। की-मैन की बर्खास्तगी के विरोध में रेलवे कर्मचारी लगातार आवाज उठा रहे थे। उनका मानना था कि शुक्ला ने बिना उचित जांच के बर्खास्तगी की। अब वे की-मैन आसने की बहाली की मांग को लेकर संघर्ष जारी रखेंगे। यदि की-मैन को बहाल नहीं किया गया, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।

Also Read

प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन, बृजभूषण ने मेधावियों को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

21 Sep 2024 06:54 PM

गोंडा Gonda News : प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन, बृजभूषण ने मेधावियों को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने बच्चों को यह भी कहा कि जब आप कोई कार्य करना चाहते हैं तो आलस लग जाती है लेकिन हमको आलस को दूर भगाना है। और जो काम हमारा शरीर काम करने के लिए जवाब दे रहा है, हमको वह काम अवश्य करना... और पढ़ें