मदरसों की फाइल गायब करने को लेकर शासन ने मांगी रिपोर्ट : तत्कालीन जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी की बढ़ी मुश्किलें

तत्कालीन जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी की बढ़ी मुश्किलें
UPT | आरोपी अमरजीत सिंह तत्कालीन जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी।

Jan 14, 2025 17:30

गोंडा जिले में मदरसों की 299 फाइलें गायब करने के आरोप में समाज कल्याण विभाग के उपनिदेशक के खिलाफ शासन की ओर से रिपोर्ट मांगी गई है। भ्रष्टाचार निवारण संगठन देवीपाटन मंडल ने गोंडा नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।

Jan 14, 2025 17:30

Gonda News : गोंडा जिले में मदरसों की 299 फाइलें गायब करने के आरोप में समाज कल्याण विभाग के उपनिदेशक अमरजीत सिंह के खिलाफ शासन की ओर से रिपोर्ट मांगी गई है। भ्रष्टाचार निवारण संगठन देवीपाटन मंडल की इकाई द्वारा गोंडा नगर कोतवाली में मुकदमा भी दर्ज कराया गया है। आरोप है कि 2013 से 2015 के बीच मदरसा आधुनिकीकरण योजना के तहत कनिष्ठ लिपिक शमीम अहमद के साथ दोनों अधिकारियों ने मिलकर बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा किया और मदरसों के पंजीकरण व मान्यता की 299 फाइलें गायब कर दीं।



800 शिक्षकों के मानदेय में करोड़ों रुपये की हेराफेरी
जांच में यह भी सामने आया है कि इन गायब फाइलों के जरिए 800 शिक्षकों के मानदेय में करोड़ों रुपये की हेराफेरी की गई। आरोपों के मुताबिक यह भ्रष्टाचार घोटाला सरकारी धन के गलत उपयोग और अवैध लाभ के लिए किया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए शासन स्तर से रिपोर्ट भी मांगी गई है, और यह संभावना जताई जा रही है कि अमरजीत सिंह के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जा सकती है।

पूर्व जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी पहले भी कानपुर में छात्रवृत्ति घोटाले में शामिल रहे 
गोंडा जिले के पूर्व जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अमरजीत सिंह पहले भी कानपुर में छात्रवृत्ति घोटाले में शामिल रहे थे, जिसके चलते उनका निलंबन किया गया था। बाद में उनका निलंबन वापस कर दिया गया और वे समाज कल्याण विभाग के उपनिदेशक पद पर तैनात हो गए थे। अब गोंडा में मदरसों की फाइलें गायब करने और भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते एक बार फिर उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं। 

भ्रष्टाचार निवारण संगठन देवीपाटन मंडल के प्रभारी ने इस मामले में गहन जांच की योजना बनाई है और जल्द ही अमरजीत सिंह से पूछताछ की जाएगी। साथ ही गायब फाइलों के संबंध में जानकारी जुटाने के लिए और कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़े : त्रिवेणी तट पर पहला अमृत स्नान : हाथी-घोड़े और रथ पर निकले संत, भस्म लगाए नागाओं की फौज, ग्रहस्थों-कल्पवासियों ने लगाए जयकारे

Also Read

ओटीएस योजना से 6.77 करोड़ की वसूली, 5107 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे

14 Jan 2025 05:21 PM

गोंडा Gonda News : ओटीएस योजना से 6.77 करोड़ की वसूली, 5107 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे

जिले में विद्युत विभाग द्वारा चलाए जा रहे बकाया बिजली बिल वसूली अभियान में अब तक एकमुश्त समाधान (ओटीएस) योजना के तहत 6 करोड़ 77 लाख रुपये की वसूली की जा चुकी है। और पढ़ें