गोंडा जिले में एंटी करप्शन टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम पंचायत अधिकारी विजय कुमार को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई गोंडा थाने की पुलिस और देवीपाटन मंडल की एंटी करप्शन टीम ने की...
Gonda News : 10 हजार की रिश्वत लेते ग्राम पंचायत अधिकारी गिरफ्तार, एंटी करप्शन टीम ने की कार्रवाई
Jan 09, 2025 17:24
Jan 09, 2025 17:24
क्या है पूरा मामला
आरोपी ग्राम पंचायत अधिकारी विजय कुमार ने ग्राम प्रधान मनीष वर्मा से इंटरलॉकिंग के दो लाख रुपये के पेमेंट के बदले रिश्वत की मांग की थी। ग्राम प्रधान मनीष वर्मा ने 30 दिसंबर को एंटी करप्शन थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि विजय कुमार ने इंटरलॉकिंग के पेमेंट के नाम पर 10 हजार रुपये की रिश्वत मांगी है। इसके बाद, एंटी करप्शन टीम ने योजना बनाई और गुरुवार को ग्राम पंचायत कार्यालय के पास प्राथमिक विद्यालय के समीप जैसे ही मनीष वर्मा ने रिश्वत का भुगतान किया, एंटी करप्शन टीम ने विजय कुमार को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।
एंटी करप्शन टीम ने की कार्रवाई
ग्राम पंचायत अधिकारी को गिरफ्तार करने के बाद उन्हें गोंडा नगर कोतवाली लाया गया, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर मेडिकल जांच के बाद जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस कार्रवाई को गोंडा देवीपाटन मंडल एंटी करप्शन के प्रभारी धनंजय सिंह और उप निरीक्षक ज्ञानेंद्र सिंह की टीम ने अंजाम दिया।
Also Read
9 Jan 2025 05:49 PM
गोंडा जिले के करनैलगंज में गोभी और फूल गोभी के दामों में गिरावट के कारण किसान काफी परेशान हो गए हैं। यहां के किसान जो फूल गोभी की खेती से अपनी जीविका चला रहे थे... और पढ़ें