तेज रफ्तार बस ने मोटरसाइकिल को रौंदा : दो लड़कों की मौत, मंडी में सब्जी बेचने निकले थे,अयोध्या मेडिकल कॉलेज में तोड़ा दम 

दो लड़कों की मौत, मंडी में सब्जी बेचने निकले थे,अयोध्या मेडिकल कॉलेज में तोड़ा दम 
UPT | हादसे में जान गंवाने वालों की फाइल फोटो।

Nov 04, 2024 19:33

गोंडा-अयोध्या मार्ग पर हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो लड़कों की मौत हो गई। यह घटना कोल्डस्टोर तिराहे के पास हुई, जब एक तेज रफ्तार बस ने मोटरसाइकिल पर सब्जी लेकर जा रहे लड़कों को टक्कर मार दी।

Nov 04, 2024 19:33

Gonda News : गोंडा जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र में गोंडा-अयोध्या मार्ग पर हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो लड़कों की मौत हो गई। यह घटना कोल्डस्टोर तिराहे के पास हुई, जब एक तेज रफ्तार बस ने मोटरसाइकिल पर सब्जी लेकर जा रहे शुभम कुमार (17) और साहिल कुमार (18) को टक्कर मार दी। सुबह करीब 8 बजे दोनों अपने घर से नवाबगंज मंडी सब्जी बेचने के लिए निकले थे, लेकिन मजहनपुरवा गांव के पास पहुंचते ही सामने से आ रही बस ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे वे सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए।

नवाबगंज पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों घायलों को तुरंत स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया
हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर नवाबगंज पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों घायलों को तुरंत स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें अयोध्या मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया, जहां उपचार के दौरान शाम चार बजे दोनों ने दम तोड़ दिया। इस घटना से उनके परिवारों में कोहराम मच गया है।

पिता काट रहे हैं उम्रकैद की सजा, सब्जी बेचकर चलाते थे घर का खर्च 
शुभम तीन भाइयों में सबसे छोटा था और अभी पढ़ाई कर रहा था, जबकि साहिल अपने परिवार के लिए सब्जी की खेती करता था। साहिल के पिता एक हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं। नवाबगंज थाना अध्यक्ष निरीक्षक निर्भय नारायण सिंह ने बताया कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है और परिजनों की तहरीर पर अज्ञात बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अब बस चालक की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है। इस हृदयविदारक हादसे ने गोंडा जिले में शोक और चिंता का माहौल पैदा कर दिया है, जहां युवकों की असमय मृत्यु ने सभी को झकझोर दिया है। 

Also Read

पासपोर्ट नवीनीकरण की मिली अनुमति, सुनवाई 14 नवंबर तक टली

4 Nov 2024 06:38 PM

गोंडा बृजभूषण शरण सिंह को यौन शोषण मामले में राहत : पासपोर्ट नवीनीकरण की मिली अनुमति, सुनवाई 14 नवंबर तक टली

पूर्व सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर लगे यौन शोषण के आरोपों पर सोमवार को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई हुई। और पढ़ें