जनपद बहराइच के महसी इलाके में पिछले डेढ़ माह से आदमखोर जानवर का आतंक है। यह रहस्यमयी जानवर अब तक 5 मासूम बच्चों को अपना निवाला बना चुका है। हालांकि वन विभाग की टीम ने काफी मेहनत कर 3 भेड़ियों को पकड़ा...
बहराइच में आदमखोर का आतंक : डेढ़ माह में पांच बच्चे बने निवाला, अब विधायक तक दे रहे पहरा...
Aug 24, 2024 14:22
Aug 24, 2024 14:22
पकड़े गए भेड़िया फिर भी खौफ
जनपद बहराइच के महसी इलाके में पिछले डेढ़ माह से आदमखोर जानवर का आतंक है। यह रहस्यमयी जानवर अब तक 5 मासूम बच्चों को अपना निवाला बना चुका है। हालांकि वन विभाग की टीम ने काफी मेहनत कर 3 भेड़ियों को पकड़ा है, लेकिन इसके बावजूद हमला जारी है। हरदी इलाके के कुछ गांवों में रहस्यमयी आदमखोर जानवर के हमले की वजह से जिला प्रशासन ही नहीं, जिले का पूरा अमला हैरान एवं परेशान है। अब खुद भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह ग्रामीणों के साथ रातभर जागकर पहरा दे रहे हैं। पिछले डेढ़ माह में 5 मासूम बच्चे इस जानवर का निवाला बन चुके हैं। ग्रामीण शाम होते ही भय के साये में घरों के भीतर दुबकने पर मजबूर हैं। वन विभाग एवं लखनऊ से चिड़ियाघर के अधिकारी इस आदमखोर को पकड़ने के लिए सभी जुगत लगा चुके हैं, लेकिन अब तक सफलता हाथ नहीं लगी है। इस बात से अधिकारी भी हलकान हैं।
क्या कहते हैं विधायक
भाजपा विधायक ने कहा कि सभी परिवार को बचाना है तो जागते रहिये। बाकी इस जानवर को पकड़ने के लिए व्यवस्था बनाई जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले की जांच सरकार द्वारा कराया जाना चाहिए कि कहीं भेड़िये की आड़ में कोई और तो मासूमों पर हमला नहीं कर रहा। परसों एक बच्ची का शव मिलने के बाद शंका और भी गहरी होने लगी है। जिस तरह बच्चों के पैर और हाथ काटकर अलग किया गया है, शायद यह किसी जानवर का हमला नहीं हो सकता है। महसी विधायक ने पुलिस प्रशासन पर भी शिथिलता बरतने का आरोप लगाया और अतिशीघ्र इस मामले की जांच की मांग की।
Also Read
15 Jan 2025 02:30 PM
पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने हाल ही में कहा कि उन्हें जबरदस्ती रिटायर कर दिया गया था, लेकिन अब अयोध्या के संतों ने उन्हें 'अभूतपूर्व सांसद' का नया नाम दिया है। उन्होंने कहा कि इससे जनता में उत्साह बढ़ेगा और उनकी उपस्थिति बनी रहेगी। और पढ़ें