गोंडा जिले के पंडरीकृपाल ब्लॉक में 31 लाख रुपये के मनरेगा घोटाले को लेकर गोंडा की नगर कोतवाली में पांच अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई गोंडा की जिलाधिकारी नेहा शर्मा के आदेश पर की गई।
गोंडा में 31 लाख रुपये का मनरेगा घोटाला : पांच अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज, जांच जारी
Dec 29, 2024 11:42
Dec 29, 2024 11:42
बिना काम किए भुगतान का आरोप
आरोप है कि इन अधिकारियों ने बिना काम किए ही मनरेगा के तहत पैसे का भुगतान कर दिया और सरकारी पैसे का गबन कर लिया। जांच के मुताबिक, आरोपियों ने कई ग्राम पंचायतों में मनरेगा के तहत किए गए कामों की आड़ में फर्जी भुगतान किया। इन कामों के लिए कोई वास्तविक काम नहीं किया गया, बल्कि केवल कागजों पर काम दिखाकर भुगतान कर दिया गया।
मामले में इनका नाम सामने आया
इस मामले में तत्कालीन खंड विकास अधिकारी हरिश्चंद्र राम प्रजापति, अवर अभियंता आरएएस अंगद सिंह कुशवाहा, अवर अभियंता लघु सिंचाई रमेश कुमार, लेखाकार संजीव वर्मा और कृष्ण कुमार मिश्रा का नाम प्रकाश में आया है। गोंडा नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर जांच उपनिरीक्षक राकेश कुमार को सौंपी गई है। डीएम ने तीन दिसंबर को घोटाले की जांच के आदेश दिए थे, जिसके 24 दिन बाद वरिष्ठ सहायक बृजेश कुमार दुबे ने तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है।
बड़े पैमाने पर सरकारी धन का गबन
नगर कोतवाल संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है और कार्रवाई की जाएगी। यह घोटाला तब सामने आया जब अधिकारियों ने बिना काम किए ही सरकारी धन का भुगतान कर दिया, जिससे सरकारी धन का बड़े पैमाने पर गबन हुआ। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 316(5) के तहत मामला दर्ज कर लिया
Also Read
4 Jan 2025 09:06 PM
गोंडा जिले में लगातार हो रही कड़ाके की ठंड और शीतलहर को देखते हुए जिला प्रशासन ने कक्षा 1 से 8 तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में 8 जनवरी तक... और पढ़ें