उत्तर प्रदेश के गोंडा-लखनऊ रेल मार्ग पर एक बड़ी घटना टल गई। पूर्वोत्तर रेलवे के खंड पर करनैलगंज स्टेशन के निकट 15273 सत्याग्रह एक्सप्रेस के पहियों से चिंगारियाँ निकलने लगीं...
सत्याग्रह एक्सप्रेस : आग की अफवाह में चेन पुलिंग कर रोकी ट्रेन, यात्रियों में मच गई भगदड़
Jul 21, 2024 12:26
Jul 21, 2024 12:26
आग का कारण
घटना शाम लगभग 7:15 बजे की है। 269 रेलवे क्रॉसिंग के पास जब यह घटना हुई, तब ट्रेन तीसरी लाइन पर चल रही थी। आरपीएफ निरीक्षक नरेंद्र पाल सिंह ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि ट्रेन के मार्ग पर अत्यधिक गिट्टियाँ बिखरी हुई थीं। इन गिट्टियों के कारण ट्रेन के निचले हिस्से में रगड़ पैदा हो रही थी, जिससे चिंगारियाँ निकल रही थीं।
यात्रियों की सूझ-बूझ से टाला हादसा
यात्रियों की सूझ-बूझ से एक बड़ी दुर्घटना टाल गई। चेन पुलिंग के तुरंत बाद, ट्रेन के चालक दल ने रेलवे अधिकारियों को इस घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही रेलवे की एक विशेष टीम मौके पर पहुंची और परिस्थिति का जायजा लिया।
ये भी पढ़ें : यूपी में गोंडा के बाद दूसरा रेल हादसा : अमरोहा में मालगाड़ी के 12 डिब्बे पटरी से उतरे, दिल्ली-लखनऊ दोनों रेलवे लाइनें बंद
रेलवे टीम ने बताया आग का कारण
निरीक्षक सिंह ने बताया कि ट्रेन में यात्रियों की संख्या अधिक थी, जिसके कारण कुछ डिब्बों के निचले हिस्से गिट्टियों से रगड़ खा रहे थे। रेलवे टीम ने पूरी सावधानी के साथ ट्रेन की जाँच की और सुनिश्चित किया कि कोई गंभीर खतरा नहीं है।
Also Read
22 Nov 2024 07:20 PM
बलरामपुर जिले में गेंदा फूल, केला, मसूर दाल और तिन्नी का चावल अब देशभर में अपनी विशेष पहचान बनाने जा रहे हैं। एक जिला एक उत्पाद योजना के अंतर्गत इन कृषि उत्पादों का चयन किया गया है... और पढ़ें