घर में तेंदुआ, रातभर बाहर रहा परिवार : श्रावस्ती में फैली दहशत, वन विभाग की टीम ने 11 घंटे की मशक्कत के बाद पकड़ा

श्रावस्ती में फैली दहशत, वन विभाग की टीम ने 11 घंटे की मशक्कत के बाद पकड़ा
UPT | प्रतीकात्मक फोटो

Jan 11, 2025 15:20

घटना मल्हीपुर थाना क्षेत्र के नारायनजोत गांव की है जहां शुक्रवार शाम को एक घर तेंदुआ जा घुसा जिससे गांव में हड़कप मच गया। स्थानीय लोगों के सूचना पर पहुंची पुलिस व वन विभाग की टीम ने करीब 11 घंटे के रेस्क्यू कर तेंदुआ को पकड़ लिया गया....

Jan 11, 2025 15:20

Shravasti News: यूपी के श्रावस्ती जिले में एक बार फिर तेंदुआ का आतंक देखने को मिला है। तेंदुआ के घर में घुसने से पूरे क्षेत्र में दहशत का महौल बन गया है। लोग अपने घरों से निकलने में डर रहे हैं। ये घटना मल्हीपुर थाना क्षेत्र के नारायनजोत गांव की है जहां शुक्रवार शाम को एक घर तेंदुआ जा घुसा जिससे गांव में हड़कप मच गया। स्थानीय लोगों के सूचना पर पहुंची पुलिस व वन विभाग की टीम ने करीब 11 घंटे के रेस्क्यू कर तेंदुआ को पकड़ लिया गया।

मशक्कत के बाद पकड़ में आया तेंदुआ
स्थानीय लोगों की सूचना पर प्रभारी डीएफओ बी शिव कुमार ने बहराइच के कतर्निया से डॉक्टर और ट्रैंकुलाइजर टीम को बुलाया। करीब 11 घंटे बाद तेंदुए को रेस्क्यू कर पकड़ लिया गया। उसे पिंजरे में डालकर वन कार्यालय भिनगा ले जाया गया। इस दौरान रेंजर गिरंट राममिलन, रेंजर ककरदरी सुबोध शुक्ला, उप वन क्षेत्राधिकारी आरपी सिंह, थानाध्यक्ष मल्हीपुर जयहरि मिश्रा और गिरंट शैलकांत उपाध्याय मौके पर मौजूद रहे।

तेंदुए की दहशत में गांव
बता दें कि तेंदुआ घुसने से पूरा गांव दहशत में है। तेंदुआ उसी गांव के निवासी रामधन यादव के घर में घुस गया। रामधन ने होटल के कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया। सूचना मिलते ही उनके स्वागत के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी।

Also Read

बृजभूषण ने चंद्रशेखर आजाद के बयान पर किया पलटवार, कहा- जो दूसरों में पाप देखने की कोशिश करता है वह स्वयं पापी होता..

13 Jan 2025 12:18 AM

गोंडा Gonda News :  बृजभूषण ने चंद्रशेखर आजाद के बयान पर किया पलटवार, कहा- जो दूसरों में पाप देखने की कोशिश करता है वह स्वयं पापी होता..

पूर्व सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने आजाद समाज पार्टी के नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद रावण के महाकुंभ को लेकर दिए गए विवादित बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। और पढ़ें