गोंडा जिले के मनकापुर कोतवाली क्षेत्र स्थित जिगना बाजार में जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक संघर्ष हुआ। यह विवाद लंबे समय से चल रहा था। शुक्रवार की देर शाम अरविंद कुमार शुक्ला और दीप नारायण सिंह के बीच झड़प हुई। दोनों...
Gonda News : जमीन पर कब्जे के विवाद में मारपीट, लग्जरी वाहनों में तोड़फोड़, ऐसे गरमाया माहौल...
Jan 04, 2025 13:55
Jan 04, 2025 13:55
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
जमीन पर कब्जे के विवाद में हुई मारपीट में एक व्यक्ति घायल हो गया। इस दौरान लग्जरी वाहनों से मौके पर पहुंचे लोगों ने भी एक-दूसरे पर हमला किया और वाहनों में तोड़फोड़ की। पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। सूचना मिलने पर दीप नारायण सिंह भी मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों में विवाद और बढ़ गया। इस दौरान एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे गोंडा मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है।
क्या कहती है पुलिस
वायरल वीडियो के आधार पर मनकापुर पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि इस घटना के बाद दोनों पक्षों की ओर से तहरीर मिली है। उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। मनकापुर कोतवाल मनोज कुमार पाठक ने बताया कि जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस पूरे मामले में गंभीरता से कार्रवाई करने की तैयारी में है।
Also Read
6 Jan 2025 09:23 AM
गोंडा जिले में ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन और सड़क पर अतिक्रमण के खिलाफ डीआईजी अमित पाठक ने सख्त कार्रवाई की है। डीआईजी ने गोंडा नगरीय क्षेत्र में विशेष पेट्रोलिंग अभियान चलाया, जिसमें उन्होंने कई दुकानों का निरीक्षण किया। इस... और पढ़ें