Gonda News : अमरूद के पेड़ पर धूप सेंक रहे अजगर ने बटोरी सुर्खियां, तेजी से वायरल हो रहा वीडियो... 

अमरूद के पेड़ पर धूप सेंक रहे अजगर ने बटोरी सुर्खियां, तेजी से वायरल हो रहा वीडियो... 
UPT | अजगर का अमरूद के पेड़ पर धूप सेंकने का वीडियो वायरल।

Jan 07, 2025 10:11

गोंडा जिले में इन दिनों चुभती ठंड और घने कोहरे का असर देखने को मिल रहा है। ठंड से बचने के लिए लोग जहां अपनी दिनचर्या में बदलाव ला रहे हैं। वहीं, एक दिलचस्प दृश्य गोंडा लखनऊ रोड पर देखने को मिला, जिसने सोशल मीडिया पर सुर्खियां...

Jan 07, 2025 10:11

Gonda News : गोंडा जिले में इन दिनों चुभती ठंड और घने कोहरे का असर देखने को मिल रहा है। ठंड से बचने के लिए लोग जहां अपनी दिनचर्या में बदलाव ला रहे हैं। वहीं, एक दिलचस्प दृश्य गोंडा लखनऊ रोड पर देखने को मिला, जिसने सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरीं। यहां पर एक विशालकाय अजगर अमरूद के पेड़ की टहनी से लिपटा हुआ धूप सेंकता हुआ नजर आया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। 

इंसानों की तरह धूप सेंकता है अजगर
घटना लालपुर चंद्रभान गांव के पास स्थित एक अमरूद के बगीचे की है। जहां अजगर पेड़ की शाखाओं पर आराम से लिपटकर सूर्य की हल्की किरणों का आनंद ले रहा था। यह दृश्य इस तरह से कैमरे में कैद हुआ कि सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल होने लगा। लोग इसे देखकर हैरान हो गए और यह चर्चा का विषय बन गया। कुछ यूजर्स यह कह रहे हैं कि जैसे इंसान ठंड से बचने के लिए धूप में बैठते हैं, वैसे ही अजगर भी ठंड से बचने के लिए धूप सेंकता नजर आया। 

धूप में निकलते हैं रेंगने वाले जीव
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, अजगर जैसे रेंगने वाले जीव ठंड से बचने के लिए धूप में निकलते हैं। क्योंकि ठंड के मौसम में जमीन भी कड़ी सर्दी का सामना कर रही होती है। ऐसे में वे सूरज की हल्की गर्मी का फायदा उठाते हैं। इस वीडियो ने दर्शाया कि किस प्रकार अजगर ठंड से बचने के लिए प्राकृतिक तरीके अपनाता है।

Also Read

मदरसे की आड़ में चला रहा था नकली नोट का धंधा

7 Jan 2025 08:07 PM

श्रावस्ती कबाड़ी से मौलाना बने नूरी बाबा की जांच करेगी एसआईटी : मदरसे की आड़ में चला रहा था नकली नोट का धंधा

यूपी के श्रावस्ती में एक कबाड़ी से मदरसा संचालक और फिर नकली नोटों के सौदागर बने नूरी बाबा की जांच अब एसआईटी (स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम) द्वारा की जाएगी... और पढ़ें