Gorakhpur News : गोरखपुर में गोद्धोईया नाले पर चल रहे कार्यों का ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने किया निरीक्षण, दिए ये निर्देश

गोरखपुर में गोद्धोईया नाले पर चल रहे कार्यों का ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने किया निरीक्षण, दिए ये निर्देश
UPT | निर्माण कार्यों का निरीक्षण करते हुए।

Jun 08, 2024 03:14

समय रहते हुए नाले का निर्माण कार्य कराकर गोरखपुर के विकास कार्यों को चार चांद लगाया जा सके तथा गोद्धोईया नाले पर चल रहे निर्माण …

Jun 08, 2024 03:14

Gorakhpur News : गोरखपुर जहां लोकसभा चुनाव समाप्त होते ही ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम सदर मृणाली, अविनाश जोशी शहर को सुंदर बनाने के लिए गोद्धोईया नाले सेमरा जं क्षत्रधारी बशारतपुर हर सेवकपुर नम्बर 2 पर चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। जिससे समय रहते हुए नाले का निर्माण कार्य कराकर गोरखपुर के विकास कार्यों को चार चांद लगाया जा सके तथा गोद्धोईया नाले पर चल रहे निर्माण कार्यों गति प्रदान करने के लिए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम सदर मृणाली अविनाश जोशी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण लगातार करती रहती है जिससे चल रहे कार्यों को जल्द से जल्द कराया जाए ।
 
गुणवत्ता में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी
गोद्धोईया नाले का निर्माण मार्च 2025 तक दिए गए समय अनुसार हर हालत में पूर्ण कर लेना होगा कार्यों व गुणवत्ता में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी नाले के इंटरसेप्शन, डायवर्जन और ट्रीटमेंट प्लांट का काम भी इसी के साथ खत्म हो जाना चाहिए। इसमें लापरवाही बिलकुल नहीं होनी चाहिए।
 
गोड़धोइया नाले के दोनों तरफ इंटरसेप्ट सीवर लाइन डाली जाएगी
गोड़धोइया नाले के दोनों तरफ इंटरसेप्ट सीवर लाइन डाली जाएगी। इस सीवर लाइन को एसटीपी से जोड़ा जाएगा। मार्च 2025 तक इसे बनाने का लक्ष्य निर्धारित है। नाला निर्माण के साथ ही सीवर लाइन भी डाली जाएगी। इससे 17 वार्डों के 2.20 लाख लोगों को फायदा होगा। अलग-अलग इंटरसेप्ट सीवर लाइन से इन वार्डों के गंदे पानी को एसटीपी में लाकर साफ कर दिया जाएगा। इसके बाद पानी राप्ती नदी में छोड़ा जाएगा। पहले फेज में गोड़धोइया नाले के दोनों तरफ इंटरसेप्ट सीवरलाइन बिछाने के काम को पूरा किया जाना है। बताया कि इस मद में 474 करोड़ रुपये की स्वीकृत हो चुकी है। दरअसल, 9.7 किलोमीटर लंबे नाले का निर्माण काम शुरू हो गया है। निरीक्षण के दौरान सदर तहसीलदार विकास कुमार सिंह सहित क्षेत्रीय लेखपाल कानूनगो सहित निर्माण विभाग के अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।

Also Read

140 शिकायतों में से 15 का मौके पर निस्तारण, भूमि विवाद से जुड़े मामलों में विशेष ध्यान देने पर दिया बल

5 Oct 2024 05:30 PM

महाराजगंज समाधान दिवस : 140 शिकायतों में से 15 का मौके पर निस्तारण, भूमि विवाद से जुड़े मामलों में विशेष ध्यान देने पर दिया बल

महराजगंज जिले में आयोजित समाधान दिवस के दौरान कुल 140 जनशिकायतें प्राप्त हुईं। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर 15 मामलों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया। और पढ़ें