इस अवसर पर एसएसपी डॉ. ग्रोवर ने कहा कि बाल अपराधों को लेकर पुलिस संवेदनशीलता से कार्य कर रही है। जरूरत समाज को जागरूक करने की है। इसके लिए संस्थाओं को भी आगे आना चाहिए।
गोरखनाथ थाने में हुआ बाल मित्र केंद्र का शुभारंभ : एसएसपी बोले-बाल अपराधों पर संवेदनशीलता से काम कर रही पुलिस
Mar 05, 2024 21:01
Mar 05, 2024 21:01
इस अवसर पर एसएसपी डॉ. ग्रोवर ने कहा कि बाल अपराधों को लेकर पुलिस संवेदनशीलता से कार्य कर रही है। जरूरत समाज को जागरूक करने की है। इसके लिए संस्थाओं को भी आगे आना चाहिए। उन्होंने इस बात पर खुशी व्यक्त की कि समाधान अभियान बाल यौन शोषण के खिलाफ समर्पित भाव से काम कर रही है। एडीजे राम कृपाल सिंह और मुख्य विकास अधिकारी संजय मीना ने भी थानों में बाल मित्र केंद्र स्थापित करने की पहल को सराहनीय बताया।
समाधान अभियान की निदेशक शीलम वाजपेयी ने बताया बाल यौन शोषण की रोकथाम के लिए संस्था इंडिया पेस्टिसाइड्स लिमिटेड के सहयोग से निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि बाल मित्र केंद्र में बाल यौन शोषण से प्रभावित बच्चों एवं उनके परिवार को आवश्यक जानकारी एवं मदद की जाएगी। कार्यक्रम में उपस्थित इंडिया पेस्टिसाइड्स लिमिटेड के सीएसआर हेड रामाकृष्णन सुब्रमण्यम ने कहा कि बाल मित्र केंद्र की स्थापना के अच्छे परिणाम आ रहे हैं।
कार्यक्रम में आगतों का स्वागत अर्चना अग्निहोत्री व आभार ज्ञापन सौम्या द्विवेदी ने किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आशुतोष दुबे, एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई, जिला प्रोबेशन अधिकारी समर बहादुर सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह, क्षेत्राधिकारी अंशिका वर्मा, योगेंद्र सिंह, बाल कल्याण अधिकारी वंदना सिंह मौजूद रहे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने बाल मित्र केंद्र के निर्माण में सहयोग देने वालों का सम्मान किया एवं चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया।
Also Read
3 Jan 2025 05:50 PM
गोरखपुर के भाटी विहार कॉलोनी में बनाए गए नए मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन समारोह हुआ, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के शूटिंग रेंज में राइफल से लक्ष्य को भेदने का प्रदर्शन किया... और पढ़ें