भाजपा का सदस्यता अभियान : सीएम योगी फिर से बने पार्टी सदस्य, प्रदेश अध्यक्ष ने तीन करोड़ से अधिक का रखा लक्ष्य

सीएम योगी फिर से बने पार्टी सदस्य, प्रदेश अध्यक्ष ने तीन करोड़ से अधिक का रखा लक्ष्य
UPT | गोरखपुर में भाजपा के सदस्यता अभियान की शुरूआत करते वरिष्ठ नेता।

Sep 04, 2024 20:10

गोरखपुर महानगर जिला इकाई भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं व विधायकों ने पार्टी के डिजिटल सदस्यता अभियान में अपनी सदस्यता को मोबाइल नंबर 8800002024 पर मिस्ड काल कर रिनुअल किया।

Sep 04, 2024 20:10

Gorakhpur News : गोरखपुर से बड़ी खबर सामने आई है, जहां राष्ट्रीय कार्यकारिणी के गठन से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार से अपने देशव्यापी सदस्यता अभियान की शुरुआत की। इस अभियान का उद्घाटन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फिर से सदस्य बनाकर किया। वहीं, उत्तर प्रदेश में इस अभियान की शुरुआत मंगलवार को प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सदस्य बनाकर की। यूपी में भाजपा का लक्ष्य 3 करोड़ से अधिक नए सदस्य बनाने का है। 

यूपी के वित्त मंत्री और गोरखपुर प्रभारी ने प्रत्येक बूथ पर कम से कम 200 नए सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा 
गोरखपुर में सदस्यता अभियान को लेकर तैयारियों की जानकारी देते हुए यूपी के वित्त मंत्री और गोरखपुर प्रभारी सुरेश खन्ना ने मीडिया से बात की। उन्होंने बताया कि प्रत्येक बूथ पर कम से कम 200 नए सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है। प्रधानमंत्री द्वारा सोमवार शाम 5 बजे से सदस्यता अभियान का शुभारंभ किए जाने के बाद, 8800002024 पर कॉल करके लोगों को सदस्य बनाने का काम शुरू कर दिया गया। मंगलवार को राजधानी लखनऊ के विश्वेश्वरैया सभागार में प्रदेश स्तर पर इस अभियान का औपचारिक शुभारंभ हुआ, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, और दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य एवं ब्रजेश पाठक ने सदस्यता ग्रहण की।

भाजपा के डिजिटल सदस्यता अभियान के तहत ग्रहण की सदस्यता
बुधवार को गोरखपुर के एनेक्सी सभागार में भी भाजपा के डिजिटल सदस्यता अभियान के तहत सभी विधायक, सांसद रवि किशन, महानगर इकाई और जिला इकाई के भाजपा कार्यकर्ताओं ने मिस्ड कॉल देकर अपनी सदस्यता को नवीनीकृत किया। इस अवसर पर प्रदेश वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, गोरखपुर सांसद रवि किशन शुक्ल, और सभी जिला व महानगर इकाई के पदाधिकारी उपस्थित थे।

इस सदस्यता अभियान का उद्देश्य न केवल पार्टी के विस्तार को सुनिश्चित करना है बल्कि भाजपा के सिद्धांतों और विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाना भी है। पूरे प्रदेश में इस अभियान को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। 

Also Read

चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेगी पुलिस, अनुशासन बनाए रखने की अपील

15 Sep 2024 04:01 PM

महाराजगंज बारावफात पर निकाला जाएगा जुलूस-ए-मोहम्मदी : चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेगी पुलिस, अनुशासन बनाए रखने की अपील

इस विशेष अवसर पर पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम कर लिए हैं। पूरे जुलूस मार्ग को खुफिया कैमरों से लैस किया गया है और पुलिस, पीएसी और आरएएफ की टीमों को हर क्षेत्र में तैनात किया गया है... और पढ़ें