उत्तर प्रदेश में धर्म परिवर्तन या लव जिहाद रोकने के लिए लाया गया विधेयक विधानसभा में मंगलवार को पास हो गया। योगी सरकार के इस फैसले पर कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने अपनी प्रतिक्रिया दी है...
आचार्य प्रमोद कृष्णम का शिवपाल पर तंज : योगी सरकार के फैसले को सराहा, कहा- जहां लव है वहां जिहाद नहीं हो सकता...
Jul 30, 2024 21:32
Jul 30, 2024 21:32
सीएम योगी का किया आभार व्यक्त
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि जहां लव है, वहां जिहाद नहीं हो सकता है। जहां जिहाद है, वहां लव नहीं हो सकता है। उत्तर प्रदेश सरकार ने जो फैसला लिया है वह सांस्कृतिक, सामाजिक और राजनीतिक दृष्टिकोण से बहुत अच्छा है। मैं उसका स्वागत करता हूं। मैं सीएम योगी का आभार व्यक्त करता हूं। कोई भी धर्म ग्रंथ झूठ बोलने की इजाजत नहीं देता झूठ बोलकर रिश्ता बनाना ठीक नहीं है।
शिवपाल यादव पर कसा तंज
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने शिवपाल यादव पर तंज कसते हुए कहा कि शिवपाल यादव के नाम में शिव है। जिसके नाम में शिव है, उन्हें विषपान करना ही पड़ता है। उन्होंने आगे कहा कि अभी उन्हें अपनी पार्टी से बहुत उम्मीदें थी, इनको एक बार फिर इतना बड़ा धोखा मिला है। उनके बारे में इतना ही कहना उचित होगा।
धर्म परिवर्तन से जुड़े अपराधों की सजा बढ़ाई
सरकार ने सोमवार को विधानसभा में धर्म परिवर्तन या लव जिहाद विरोधी विधेयक पेश किया। इस विधेयक का नाम "उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध (संशोधन) विधेयक" है। यह विधेयक मौजूदा कानून में बदलाव करने के लिए लाया गया है, जिसमें धर्म परिवर्तन से जुड़े अपराधों की सजा बढ़ाई गई है। इस नए प्रस्तावित कानून में आजीवन कारावास और एक लाख रुपये तक के जुर्माने का प्रावधान किया गया है। साथ ही, विदेशों से धर्म परिवर्तन के लिए होने वाली फंडिंग पर अंकुश लगाने के लिए भी सख्त प्रावधान शामिल किए गए हैं।
यह भी पढ़ें- Breaking News : यूपी विधानसभा में लव जिहाद विधेयक पास, पुराने कानून में बदलाव के बाद ये प्रावधान, पहले इन राज्यों में लागू हो चुका...
Also Read
30 Oct 2024 04:39 PM
गोरखपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म 5/6 पर जीआरपी ने एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा है। उसके पास से 32 बोर की 3 अवैध पिस्तौल बरामद हुईं, एक पिस्टल उसकी बेल्ट में और दो पिस्टल बैग में थीं। और पढ़ें