जिलाधिकारी ने घाटों पर साफ-सफाई, मोबाइल शौचालयों की पर्याप्त व्यवस्था तथा घाटों पर मजबूत बैरिकेडिंग पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि छठ पूजा के दौरान घाटों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुटते हैं, इसलिए साफ-सफाई तथा सुरक्षा की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करना अत्यंत आवश्यक है।
देवरिया डीएम एवं एसपी ने छठ पूजा की तैयारियों का लिया जायजा : घाटों पर तैयारियों को लेकर अधिकारियों को दिए निर्देश
Nov 06, 2024 17:17
Nov 06, 2024 17:17
स्वच्छता और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम आवश्यक
जिलाधिकारी ने घाटों पर साफ-सफाई, मोबाइल टॉयलेट की पर्याप्त व्यवस्था और घाटों की बैरिकेडिंग की मजबूती को लेकर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि छठ पूजा के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु घाटों पर एकत्र होते हैं, ऐसे में स्वच्छता और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करना अत्यंत आवश्यक है। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग की टीमें, प्रशिक्षित गोताखोर, और नाव की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, ताकि किसी भी आपात स्थिति से तुरंत निपटा जा सके।
घाटों पर प्रकाश व्यवस्था पर विशेष ध्यान दें
सुरक्षा की दृष्टि से जिलाधिकारी ने घाटों पर प्रकाश व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने की बात कही। उन्होंने कहा, कि छठ पर्व पर कई श्रद्धालु पूरी रात घाटों पर रुकते हैं, ऐसे में रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था होना अनिवार्य है। इसके लिए जनरेटर की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जा रही है, ताकि रात में भी पर्याप्त प्रकाश बना रहे। उन्होंने घाटों पर श्रद्धालुओं की सुरक्षित आवाजाही के लिए बैरिकेडिंग की जांच की और श्रद्धालुओं से प्रशासन द्वारा निर्धारित सुरक्षा मानकों का पालन करने का आग्रह किया।
ये भी पढ़ें: Chhath Puja 2024 : नहाय-खाय के साथ आज से शुरू हुआ छठ महापर्व, महराजगंज में उत्साह का माहौल
ये भी पढ़ें: Maharajganj News : महराजगंज में साढ़े पांच सौ स्थानों पर छठ पूजा के लिए तैयारियां पूरी, सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन से रखी जाएगी नजर
Also Read
22 Nov 2024 09:09 AM
देवरिया जिले में फर्जी शैक्षिक प्रमाणपत्रों के आधार पर नौकरी कर रहे दो प्रधानाध्यापकों को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। यह कार्रवाई लंबी जांच प्रक्रिया के बाद की गई, जिसमें एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही। और पढ़ें