Deoria News : बोट में सवार होकर डीएम पहुंचीं जलभराव प्रभावित गांव, चौपाल लगाकर सुनीं समस्याएं

बोट में सवार होकर डीएम पहुंचीं जलभराव प्रभावित गांव, चौपाल लगाकर सुनीं समस्याएं
UPT | जलभराव प्रभावित गांव का निरीक्षण करतीं डीएम।

Aug 28, 2024 01:01

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने मंगलवार को बोट में सवार होकर बरहज तहसील के अंतर्गत अस्थायी जलभराव प्रभावित गांव भदिला प्रथम का निरीक्षण किया। इस दौरान...

Aug 28, 2024 01:01

Deoria News : देवरिया की जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने मंगलवार को बोट में सवार होकर बरहज तहसील के अंतर्गत अस्थायी जलभराव प्रभावित गांव भदिला प्रथम का निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम ने गांव में चौपाल लगाकर ग्रामीणों से उनकी समस्याएं सुनी और समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया। 

ग्रामीणों ने गांव को सड़क से जोड़ने की मांग की
देवरिया जिलाधिकारी दिव्या मित्तल बोट में सवार होकर बरहज तहसील के अंतर्गत अस्थायी जलभराव प्रभावित गांव भदिला प्रथम पहुंची। इस दौरान उन्होने गांव में चौपाल के माध्यम से लोगों की समस्याओं को सुना। भदिला के ग्रामीणों ने गांव को सड़क से जोड़ने की डीएम से मांग की। जिस पर डीएम ने भदिला के लिए सड़क की व्यवस्था का आश्वासन दिया। साथ ही कहा कि पानी हटने के बाद, सड़क बनाने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा।

जिलाधिकारी ने दिया ग्रामीणों को आश्वासन
इस दौरान डीएम दिव्या मित्तल ने कहा कि इस गांव की 1760 की आबादी है। हमने 500 के हिसाब से किस्त बांटी गई है। क्लोरिन व दवाइयों की उपलब्धता की जांच की गई है। लोगों से बात की जिस पर ग्रामीणों और ग्राम प्रधान ने बताया है कि दवाई मिलती है। उनकी मांग है कि इनका रास्ता हर बार कट जाता है। जिसको लेकर एक विज्र का निर्माण किया जाए। डीएम ने भरोसा दिलाया कि पानी हटने के बाद, सड़क बनाने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा। पैसा आने पर काम शुरू होगा।

Also Read

कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम की अध्यक्षता में बैठक संपन्न, ग्राम्य विकास और पंचायती राज विभागों की समीक्षा की गई

22 Nov 2024 05:07 PM

महाराजगंज Maharajganj News : कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम की अध्यक्षता में बैठक संपन्न, ग्राम्य विकास और पंचायती राज विभागों की समीक्षा की गई

महराजगंज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में ग्राम्य विकास और पंचायती राज विभागों समीक्षा की... और पढ़ें