देवरिया में डेंगू जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ : जिलाधिकारी ने दी व्यापक अभियान की सूचना, बीमारी से निपटने की तैयारी

जिलाधिकारी ने दी व्यापक अभियान की सूचना, बीमारी से निपटने की तैयारी
UPT | देवरिया में डेंगू जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ

Aug 13, 2024 15:51

देवरिया में राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत डेंगू जागरूकता सप्ताह का आगाज हुआ। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने जागरूकता वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया...

Aug 13, 2024 15:51

Deoria News : देवरिया में राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत डेंगू जागरूकता सप्ताह का आगाज हुआ। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने जागरूकता वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। नगर पालिका और मलेरिया विभाग की टीम ने अबुबकर नगर वार्ड में घर-घर जाकर लार्वा सर्वे किया, सोर्स रीडक्शन और एंटी लार्वा का छिड़काव कराया। नगर पंचायतों में भी डेंगू जागरूकता गतिविधियां आयोजित की गईं। जिलाधिकारी ने बताया कि 12 से 18 अगस्त तक डेंगू जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि डेंगू से बचाव के लिए विशेष जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जाए।

जिलाधिकारी ने दिए निर्देश
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि नगर, कस्बों, गांवों, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर कहीं भी जल भराव की स्थिति न उत्पन्न होने दी जाए। टायर की दुकानों और नारियल पानी के फेंके गए खोलों पर विशेष निगरानी रखते हुए साफ-सफाई कराई जाए। उन्होंने कहा कि लोगों को इस तरह जागरूक किया जाए कि किसी भी परिस्थिति में यह बीमारी जिले में न फैल पाए। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग, नगर पंचायत और नगर पालिका को निर्देश दिया कि वे आपस में समन्वय बनाकर नगर से लेकर गांवों तक जहां पानी इकट्ठा हो रहा है, वहां फॉगिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करें।

स्थानीय प्रशासन से किया आग्रह
जिलाधिकारी ने विद्यालयों में अध्यापकों के माध्यम से बच्चों को डेंगू से बचाव के बारे में जागरूक करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि स्कूलों में बच्चों को डेंगू के लक्षण, बचाव के उपाय और सावधानियों के बारे में विस्तार से बताया जाए। इसके अलावा, उन्होंने स्थानीय प्रशासन से आग्रह किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में नियमित रूप से सफाई अभियान चलाएं और लोगों को स्वच्छता के महत्व के बारे में शिक्षित करें। जिलाधिकारी ने यह भी सुझाव दिया कि स्थानीय स्वास्थ्य केंद्रों में डेंगू के लक्षण वाले मरीजों की तत्काल जांच और उपचार की व्यवस्था की जाए, ताकि बीमारी को प्रारंभिक अवस्था में ही नियंत्रित किया जा सके।

Also Read

शादी नहीं करने से नाराज था प्रेमी, पुलिस ने 24 घंटे में किया गिरफ्तार

19 Sep 2024 05:28 PM

गोरखपुर सनकी आशिक ने प्रेमिका की कार से रौंदकर की हत्या : शादी नहीं करने से नाराज था प्रेमी, पुलिस ने 24 घंटे में किया गिरफ्तार

गोरखपुर से बड़ी घटना सामने आई है, जहां गीड़ा पुलिस ने एक सनकी आशिक को गिरफ्तार किया है। उसने अपनी प्रेमिका की कार से रौंदकर हत्या कर दी... और पढ़ें