गैंगस्टर ने पुलिस कस्टडी में बनवाई रील : दरोगा समेत तीन नपे, वीडियो बनाने वाले दो युवकों को भी किया गिरफ्तार

दरोगा समेत तीन नपे, वीडियो बनाने वाले दो युवकों को भी किया गिरफ्तार
UPT | गैंगस्टर ने पुलिस कस्टडी में बनवाई रील

Jul 28, 2024 14:38

उत्तर प्रदेश के देवरिया से हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है। देवरिया में पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है। पुलिस एनकाउंटर में पकड़े गए रफ्तार गैंग के प्रमुख गैंगस्टर नीतेश यादव उर्फ रफ्तार के पुलिस कस्टडी में इलाज के दौरान एक वीडियो रील वायरल हो गई...

Jul 28, 2024 14:38

Deoria News : उत्तर प्रदेश के देवरिया से हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है। देवरिया में पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है। पुलिस एनकाउंटर में पकड़े गए रफ्तार गैंग के प्रमुख गैंगस्टर नीतेश यादव उर्फ रफ्तार के पुलिस कस्टडी में इलाज के दौरान एक वीडियो रील वायरल हो गई। इस घटना के बाद, एसपी ने एक सब इंस्पेक्टर सहित तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। इसके साथ ही, पुलिस ने वीडियो बनाने वाले दो युवकों को भी गिरफ्तार कर लिया।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
शनिवार को नीतीश यादव की व्हीलचेयर पर जाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में, नीतीश बेलौस तरीके से दोनों हाथों से अपने बाल संवारते हुए नजर आ रहा है, जबकि उसके पास पुलिसकर्मी भी खड़े दिखाई दे रहे हैं।



तीन दरोगा सस्पेंड
वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे। इस पर ध्यान देते हुए, एसपी ने ड्यूटी पर तैनात सब इंस्पेक्टर कुंदन पटेल और दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। इसके साथ ही, पुलिस ने वीडियो बनाने वाले दो युवकों-देवरिया के लक्ष्मी निवासी गोलू यादव और ट्यूबवेल कालोनी के अतुल राव को भी गिरफ्तार कर लिया। इन दोनों ने वीडियो को इंस्टाग्राम पर वायरल किया था। एसपी संकल्प शर्मा ने जानकारी दी कि गैंगस्टर के पुलिस कस्टडी में बनाये गए वीडियो के वायरल होने के बाद, सब इंस्पेक्टर समेत तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही, वीडियो बनाने वाले दो युवकों की पहचान कर उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

रफ्तार गैंग का प्रमुख है गैंगस्टर
देवरिया जिले के सुरौली थाना क्षेत्र के बरौली गांव के निवासी नीतीश यादव, जिसे रफ्तार के नाम से जाना जाता है, एक खतरनाक अपराधी और गैंगस्टर है। वह रफ्तार गैंग का प्रमुख है, जिसमें सैकड़ों युवक शामिल हैं। 24 जुलाई को एसओजी और लार पुलिस की टीम ने सुबह एक मुठभेड़ के दौरान उसे गिरफ्तार किया। इस दौरान नीतीश के पैर में गोली लग गई, जिसके बाद उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया, जहां उसका इलाज जारी है।

Also Read

शादी नहीं करने से नाराज था प्रेमी, पुलिस ने 24 घंटे में किया गिरफ्तार

19 Sep 2024 05:28 PM

गोरखपुर सनकी आशिक ने प्रेमिका की कार से रौंदकर की हत्या : शादी नहीं करने से नाराज था प्रेमी, पुलिस ने 24 घंटे में किया गिरफ्तार

गोरखपुर से बड़ी घटना सामने आई है, जहां गीड़ा पुलिस ने एक सनकी आशिक को गिरफ्तार किया है। उसने अपनी प्रेमिका की कार से रौंदकर हत्या कर दी... और पढ़ें