खबर यूपी के जनपद देवरिया से है जहां एकौना थाना क्षेत्र के ग्राम हौलीबलिया में विनीत सिंह के दरवाजे पर अभी भी पुलिस बल तैनात हैं। सुरक्षाकर्मी दरवाजे पर...
Deoria News : खबर यूपी के जनपद देवरिया से है जहां एकौना थाना क्षेत्र के ग्राम हौलीबलिया में विनीत सिंह के दरवाजे पर अभी भी पुलिस बल तैनात हैं। सुरक्षाकर्मी दरवाजे पर आने वाले पर नजर रख रहे हैं। गांव के जाने वाले मुख्य मार्ग पर अभी भी पुलिस बल का पहरा लगा है। अभी भी विनीत सिंह के दरवाजे पर लोग ढांढस बंधाने के लिए आ रहे हैं। आने जाने वाले लोगों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है, लेकिन विशाल सिंह की याद में स्वजन के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। कमरे के अंदर से बाहर रोने की आवाज सुनकर लोगों का कलेजा दहल जा रहा है। मां विजय लक्ष्मी के लाल जाने के चीख का दर्द दीवारों पर चस्पा है। वहीं बुढ़ापे की लाठी को रह रह कर याद कर फफक कर रो रहे है।
शनिवार की रात के बाद स्वजन की चीख से गांव के लोग भी सहमे है। वहीं दरवाजे पर आ रहे हर शख्स घटना में शामिल अन्य हत्यारोपितों के न पकड़े जाने पर आक्रोश जता रहे हैं। लोगों में इस बात की चर्चा है कि अभी तक पुलिस की लापरवाही से हत्यारोपित गिरफ्तार नहीं किए जा सके हैं। इस बात की लोगों में चर्चा हो रही है। पूरे दिन स्वजन के घर लोगों का सिलसिला लगा रहा है। सबकी जुबां पर बस विशाल को इस दुनिया से असमय छोड़कर जाने की कसक दिख रही थी।
विशाला सिंह हत्याकांड के फरार नामजद आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम ने गोरखपुर समेत अन्य जनपदों में
लगातार दबिश दे रही है। कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। उधर एडीजी डा. केएस प्रताप के द्वारा गठित विशेष टीम भी सीओ चौरीचौरा के नेतृत्व में एकौना पहुंची और घटना की जानकारी ली।
विशाल सिंह की शनिवार की रात फोन पर बुलाकर गांव के बाहर चाकू मारकर हत्या कर दी गई। घटना के पर्दाफाश को लगी पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर सोमवार की रात मुठभेड़ मे मुख्य आरोपित मोहम्मद रजा खान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जबकि इस घटना में शामिल तीन नामजद आरोपित राहुल अली, फैजा और विनोद की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। इनकी गिरफ्तारी के लिए एसपी देवरिया की तरफ से तीन टीमों का गठन किया गया है। एडीजी की तरफ से सीओ चौरीचौरा अनुराग कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित की गई है।
अभी तक नहीं मिली सफलता
पुलिस सूत्रों का कहना है कि घटना के बाद से ही फरार चल रहे तीनों आरोपितों का मोबाइल बंद हो गया है, जिसके चलते उनका लोकेशन नहीं मिल रहा है। पुलिस ने तीनों आरोपितों के नजदीकियों से भी पूछताछ की और लोकेशन जानने का प्रयास किया। पुलिस ने गोरखपुर जनपद आजमगढ़, मऊ और गोरखपुर के कई स्थानों पर गिरफ्तारी के लिए दबिश दी, लेकिन सफलता नहीं मिली। सीओ रुद्रपुर अंशुमन श्रीवास्तव ने बताया कि फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगी हैं। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।