Ground Breaking Ceremony : जिले में उद्यमी करेंगे 939 करोड़ रुपये का निवेश, जानें कितने लोगों को मिलेगा रोजगार...

जिले में उद्यमी करेंगे 939 करोड़ रुपये का निवेश, जानें कितने लोगों को मिलेगा रोजगार...
UPT | देवरिया।

Feb 16, 2024 23:28

देवरिया जिला भी अब उद्यम की ओर बढ़ चला है। इस साल यहां उद्यमी 930 करोड़ निवेश करने जा रहे हैं। इसकी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 19 फरवरी को जिला पंचायत सभागार में आयोजित की जाएगी।

Feb 16, 2024 23:28

Deoria News (बैकुंठ नाथ शुक्ल) : देवरिया जिला भी अब उद्यम की ओर बढ़ चला है। इस साल यहां उद्यमी 930 करोड़ रुपये निवेश करने जा रहे हैं। इसकी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 19 फरवरी को जिला पंचायत सभागार में आयोजित की जाएगी। 

उपायुक्त उद्योग खुशबू सिंह ने बताया कि जिले में 930 करोड़ रुपये का निवेश जीबीसी के लिए तैयार है। इसका मतलब है कि इनसे जुड़े उद्यमियों ने भूमि आदि से जुड़ी औपचारिकताओं को पूरा कर लिया है। इनमें से कई उद्योग स्थापित भी हो चुके हैं। इससे लगभग 5 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। जिले में निवेश के लिए हस्ताक्षर किए गए एमओयू धरातल पर लाए जा रहे हैं।

कई निवेश 10 करोड़ से अधिक के
उपायुक्त उद्योग ने बताया कि जनपद में कई निवेश 10 करोड़ से ऊपर के हैं। श्री शक्ति एसोसिएट्स, उत्कर्ष फीड, मां दुर्गा फ्लोर मिल, स्वास्तिक कन्स्ट्रक्शन, गणपति साल्वेंट उद्योग, वंशी फुड, श्याम बेवरेजेज आदि ने बड़ा निवेश किया है। जनपद देवरिया में कुल 313 एमओयू अलग-अलग विभागों द्वारा हस्ताक्षरित किए गए हैं। जिसमें एमएसएमई, पशुपालन, सहकारिता, मत्स्य पालन, टेक्निकल एजुकेशन, टुरिज्म, मेडिकल एजुकेशन, उद्यान आदि शामिल हैं।

Also Read

एंटी करप्शन टीम ने ट्रेनी महिला दारोगा को रंगे हाथ पकड़ा, मुकदमे से नाम निकालने के लिए मांगी दस हजार रुपये, जानें...

23 Nov 2024 12:39 AM

गोरखपुर Gorakhpur News : एंटी करप्शन टीम ने ट्रेनी महिला दारोगा को रंगे हाथ पकड़ा, मुकदमे से नाम निकालने के लिए मांगी दस हजार रुपये, जानें...

गोरखपुर के पिपराइच थाने पर तैनात महिला दारोगा ट्रेनिंग के दौरान ही घूसखोरी करने लगी। शुक्रवार को एंटी करप्शन टीम के महिला दारोगा... और पढ़ें