Deoria News : अटल आवासीय विद्यालय में दिलाना चाहते हैं बच्चे को प्रवेश तो तीन फरवरी तक करें आवेदन

अटल आवासीय विद्यालय में दिलाना चाहते हैं बच्चे को प्रवेश तो तीन फरवरी तक करें आवेदन
Uttar Pradesh Times | देवरिया।

Jan 16, 2024 17:59

इसमें ऐसे निर्माण श्रमिक जिनका पंजीयन  1 जनवरी 2021 तक हुआ है, के बच्चे एवं ऐसे बच्चे जो कोविड महामारी के कारण अनाथ हो गए हो तथा वित्तीय वर्ष 2023-24 में कक्षा 5 एवं कक्षा 8 में अध्ययनरत हो, का कक्षा 6 एवं 9 में नामांकन के लिए आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं।

Jan 16, 2024 17:59

Deoria news (बैकुंठनाथ शुक्ल) : श्रम विभाग में उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अंतर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चों के पढ़ने के लिए मंडल स्तर पर ग्राम-पिपरा, सहजनवां जिला-गोरखपुर में अटल आवासीय विद्यालय संचालित है। इसमें प्रवेश के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 3 फरवरी है।

क्या है पात्रता
इसमें ऐसे निर्माण श्रमिक जिनका पंजीयन  1 जनवरी 2021 तक हुआ है, के बच्चे एवं ऐसे बच्चे जो कोविड महामारी के कारण अनाथ हो गए हो तथा वित्तीय वर्ष 2023-24 में कक्षा 5 एवं कक्षा 8 में अध्ययनरत हो, का कक्षा 6 एवं 9 में नामांकन के लिए आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं। किसी भी सामान्य कार्य दिवस में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक श्रम विभाग, विकास भवन परिसर देवरिया, कार्यालय बेसिक शिक्षा अधिकारी देवरिया, कार्यालय जिला प्रोबेशन अधिकारी देवरिया से प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 3 फरवरी 2024 है। कक्षा-6 के लिए आवेदन पत्र भरने के लिए बच्चे का जन्म  01 मई 2012 से 31 जुलाई 2014 के बीच एवं कक्षा 9 के लिए आवेदन पत्र भरने वाले बच्चे का जन्म  01 मई 2009 से 31 जुलाई 2011 के मध्य होना अनिवार्य है। वर्गवार आरक्षण नियमानुसार देय होगा। 

25 फरवरी को होगी लिखित परीक्षा
नामांकन के लिए लिखित परीक्षा 25 फरवरी को पूर्वाह्न 11 बजे से दोपहर 01:30 बजे तक निर्धारित है। इसमें मानसिक क्षमता परीक्षण के लिए 40 प्रश्न, अंकगणित परीक्षण के लिए 20 प्रश्न तथा हिंदी से 20 प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा में उत्तीण विद्यार्थियों को कक्षा 6 से कक्षा 12 तक निःशुल्क आवासीय गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त होगी। श्रम प्रवर्तन अधिकारी शशि सिंह ने बताया कि जिनका पंजीयन  01 जनवरी 2021 तक हुआ है तथा जिनके बच्चे सरकारी / मान्यता प्राप्त विद्यालय से कक्षा 5 व 8 में अध्ययनरत हो अथवा उत्तीर्ण किए हो, अपने बच्चे का अटल आवसीय विद्यालय में नामांकन कराने के लिए श्रम विभाग देवरिया में आवेदन प्रस्तुत करें। किसी भी प्रकार की सहायता के लिए मोबाइल नं.-9506496911, 7355323980, 9125688172, 8381912560 पर संपर्क कर सकते हैं।
 

Also Read

गोरखपुर में बदली जाएंगी सुविधाएं , पिकनिक स्पॉट और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स हो जाएंगे हाईटेक

5 Jan 2025 01:00 PM

गोरखपुर बदलता उत्तर प्रदेश : गोरखपुर में बदली जाएंगी सुविधाएं , पिकनिक स्पॉट और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स हो जाएंगे हाईटेक

गोरखपुर नगर निगम के साथ और अन्य संबंधित विभागों ने 2025 में शहर को कई नई सुविधाओं से जोड़ने का प्रबंध किया है। इन योजनाओं से गोरखपुर निवासियों को बेहतर जीवन के साथ-साथ अच्छी सुविधाएं भी मिलेंगी... और पढ़ें