गाड़ी मालिक को इन दोनों पर शंका हुई इन दोनों को पिलर में रस्सी से बांधकर कई साथियों के साथ बेरहमी से पीटा। दोनों युवक जान की गुहार लगाते रहे लेकिन लोग इनको पीटते रहे, इतना पीटा की किसी के मुंह से खून निकल रहा…
Jul 31, 2024 01:46
https://uttarpradeshtimes.com/gorakhpur/deoria/in-deoria-taliban-punished-two-youths-by-tying-them-to-a-pillar-with-a-rope-on-charges-of-boloro-theft-video-of-beating-goes-viral-31024.html
Deoria News : खबर यूपी के जनपद देवरिया से है जहां बोलेरो कार चोरी के आरोप में दो युवकों को दुकान के बाहर पिलर में रस्सी से बांधकर बेरहमी से पिटाई की जा रही है। जैसे तालिबानी सजा दी जा रही हो, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एसपी संकल्प शर्मा खुखुन्दू थाने में कई अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज कराकर तलाश में जुट गए ।
क्या है पूरा मामला
आपको बता दें कि बरहज थाना क्षेत्र के सिसई गुलाब राय गांव के सुरेश यादव की बोलेरो बीते 25 जुलाई को देवरिया शहर के सोन्दा के पास से चोरी हो गई। इस पूरे मामले पर सदर कोतवाली पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी थी और गाड़ी मालिक भी अपने साथियों के साथ तलाश करने मे जुटे थे। तभी बोलेरो मालिक को खुखुन्दू थाना क्षेत्र के एक गेराज में गाड़ी दिखाई दी, जब गैरेज वाले से पूछताछ की तो उसने बताया कि खुखुन्दू के एक युवक ने इसे बनाने के लिए खड़ा किया है। वहीं दो युवक भी इस बोलेरो गाड़ी को बनवाने के लिए खड़े थे। जैसे ही गाड़ी मालिक को इन दोनों पर शंका हुई। इन दोनों को पिलर में रस्सी से बांधकर कई साथियों के साथ बेरहमी से पीटा। दोनों युवक जान की गुहार लगाते रहे लेकिन लोग इनको पीटते रहे। इतना पीटा की किसी के मुंह से खून निकल रहा था तो किसी के कपड़े तक फट गए। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है, जैसे लग रहा है तालिबानी सजा दी जा रही हो। जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ एसपी संकल्प शर्मा ने खुखुन्दू थाने में कई अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज कराकर उनकी तलाश में जुट गए।
वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
पिटाई करने का किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर डाल दी है। वीडियो प्रसारित होने के बाद पुलिस के हाथ-पांव फूल गए और अब पुलिस पिटाई करने वालों की तलाश में जुटी हुई है। खुखुंदू थानाध्यक्ष दिग्विजय सिंह ने बताया कि वीडियो प्रसारित हो रहा है। इसकी जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार किया जाएगा।