Deoria News : पहले दिन आईटीआई कैम्पस में 113 युवाओं का हुआ सलेक्शन, जानें फिर कब और कहां लगेगा रोजगार मेला

पहले दिन आईटीआई कैम्पस में 113 युवाओं का हुआ सलेक्शन, जानें फिर कब और कहां लगेगा रोजगार मेला
Uttar Pradesh Times | आईटीआई कैम्पस में 113 युवाओं का सलेक्शन

Dec 30, 2023 17:18

शनिवार को देवरिया सदर विकास खण्ड के राजकीय आईटीआई परिसर में रोजगार मेले का आयोजन कराया गया। कुल 375 युवा शामिल हुए, जिनमें से 113 युवाओं का चयन किया गया...

Dec 30, 2023 17:18

Short Highlights

आईटीआई परिसर में रोजगार मेले का आयोजन कराया, जिनमें से 113 युवाओं का चयन किया गया।

जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने रोजगार प्राप्त करने वाले सभी युवाओं को बधाई दी।

Deoria News (बैकुण्ठ नाथ शुक्ल) : शनिवार को देवरिया सदर विकास खण्ड के राजकीय आईटीआई परिसर में रोजगार मेले का आयोजन कराया गया। कुल 375 युवा शामिल हुए, जिनमें से 113 युवाओं का चयन किया गया। जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने रोजगार प्राप्त करने वाले सभी युवाओं को बधाई दी। उन्होंने कहा स्किल्ड युवाओं के लिए रोजगार के अवसर है। आज आयोजित रोजगार मेले में सात कंपनियां आई हैं। युवाओं को स्किल और अनुभव के आधार पर रोजगार मिला है। देवरिया के लोग देश के विभिन्न हिस्सों में सफलता के झंडे गाड़ रहे हैं। जिन लोगों को आज अवसर मिल रहा है वे अपना सर्वश्रेष्ठ करें। अनुभव से पात्रता बढ़ती है।

इजरायल में भी नौकरी का मौका
जिलाधिकारी ने कहा कि युवाओं के पास इजरायल में भी रोजगार के पर्याप्त अवसर है। इजरायल सरकार के अनुरोध पर प्रदेश सरकार 10 हजार ट्रेंड वर्करों का चयन कर रही है। वहां वेतन एक लाख 37 हजार रुपये मिलेगा। इसके लिए अंग्रेजी का बेसिक ज्ञान और 2 साल का कार्यानुभव होना चाहिए।

दस कंपनियों के लिए हुआ सलेक्शन
रोजगार मेले में टाटा मोटर्स, एलआईसी, मैराथन इलेक्ट्रिक जैसी 10 कंपनियों ने उम्मीदवारों का चयन किया। जिलाधिकारी द्वारा पूजा यादव, अभिषेक कुशवाहा, अमन राजभर इत्यादि सफल उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।

तीन जनवरी को गौरीबाजार में लगेगा रोजगार मेला
जिला सेवायोजन अधिकारी रोहन अपूर्व सिन्हा ने बताया कि आगामी 3 जनवरी को गौरी बाज़ार तथा 6 जनवरी को रामपुर कारखाना विकास खंड में रोजगार मेले आयोजित होंगे।

Also Read

140 शिकायतों में से 15 का मौके पर निस्तारण, भूमि विवाद से जुड़े मामलों में विशेष ध्यान देने पर दिया बल

5 Oct 2024 05:30 PM

महाराजगंज समाधान दिवस : 140 शिकायतों में से 15 का मौके पर निस्तारण, भूमि विवाद से जुड़े मामलों में विशेष ध्यान देने पर दिया बल

महराजगंज जिले में आयोजित समाधान दिवस के दौरान कुल 140 जनशिकायतें प्राप्त हुईं। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर 15 मामलों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया। और पढ़ें