देवरिया न्यूज: राम जी की शोभा यात्रा में उमड़ा जन सैलाब, भक्तिमय हुआ शहर

राम जी की शोभा यात्रा में उमड़ा जन सैलाब, भक्तिमय हुआ शहर
Uttar Pradesh Times | श्रीराम जी की शोभायात्रा निकाली गई।

Jan 12, 2024 18:06

श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या प्राण प्रतिष्ठा को लेकर महाराजा अग्रसेन इंटर कालेज के प्रांगण से श्रीराम जी की शोभायात्रा निकाली गई।

Jan 12, 2024 18:06

Short Highlights

श्रीराम जी की शोभायात्रा

Deoria news (बैकुंठनाथ शुक्ल): श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या प्राण प्रतिष्ठा को लेकर महाराजा अग्रसेन इंटर कालेज के प्रांगण से श्रीराम जी की शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें श्रीराम जन्म की झांकियों के साथ पुरुष, महिलाएं और बच्चों ने डीजे पर झूमते हुए पूरे नगर का भ्रमण किया। बताते चलें कि महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज के प्रांगण से श्री राम जी की शोभा यात्रा निकाली गई। जिसमें गोरक्ष प्रांत के अभियान प्रमुख डा सुषमा पाण्डेय ने शोभा यात्रा को संबोधित करते हुए कहा कि देवरिया की धरती पर ऐसा पहली बार हुआ है कि भगवान श्री राम की भव्य शोभा यात्रा निकली है जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने इकठ्ठा हो कर झांकियों के साथ झूमते हुए पूरे नगर का भ्रमण किया।

मंदिर में एकत्र होना है सभी रामभक्तों को
सह प्रांत कार्यवाह वीरेंद्र ने कहा कि सभी हिंदू संगठनों के द्वारा जिले के प्रत्येक ग्राम सभा, नगर, मोहल्ला, कॉलोनियों में पूजित अक्षत, पत्रक व श्री राम मंदिर का चित्र लेकर प्रत्येक हिन्दू घर में संपर्क करना है और आग्रह करना है कि 22 जनवरी को सुबह के 10 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक अपने-अपने ग्राम सभा, नगर, मोहल्ला, कॉलोनी में स्थित किसी मंदिर में सभी रामभक्त को एकत्र होकर भजन कीर्तन करना, बड़े पर्दे पर अयोध्या का प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव साथ में देखना, शंखध्वनि, घंटनाद एवं प्रसाद वितरण करते हुए सभी मंदिरों में स्थित देवी देवता का भजन-कीर्तन, आरती-पूजा करना है। “श्री राम जय राम जय जय राम” विजय महामंत्र का 108 बार सामूहिक जाप करना है ।

प्राण प्रतिष्ठा तक लोग उपवास रखें
जिला सन्योजक अवनिन्द्र ने कहा कि 22 जनवरी को सभी हनुमान चालीसा, सुंदरकांड, रामरक्षा स्तोत्र आदि का सामूहिक पाठ करना मंदिरों को अच्छे से सजाया जाय, अपने-अपने घर को अच्छे से सजाते हुए तोरण, रंगोली, झालर इत्यादि सजावट करना है। अपने क्षेत्र के सभी हिन्दू घरों में भगवा पताका लगाकर उस दिन प्राण प्रतिष्ठा तक उपवास रखें। यदि संभव हो तो मिष्ठान की व्यवस्था करनी है। सूर्यास्त के बाद अपने-अपने घर के सामने देवताओं की प्रसन्नता के लिये दीपक जलायें, दीपमालिका सजायें, दीपोत्सव करने का आग्रह किया गया। मारवाड़ी इंटर कॉलेज में झांकियों के साथ भव्य शोभा यात्रा निकाला गया जिसमें पूरे जिले से हिन्दू समाज के हजारों पुरुष और महिलाएं मौजूद रहीं। यात्रा का स्वागत बैतालपुर,पांडे चक,महुआनी चौराहा,सदर ब्लोक सोनू घाट में हुआ। इस दौरान सदर विधायक शलभ मणि त्रिपाठी, भाजपा जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह, श्री राम जन्मभूमि तीर्थ स्थल अयोध्यासेवा समिति देवरिया के कार्यकर्ता उपेन्द्र शाही, तारकेश्वर शाही, वंशराज पाण्डेय, नंद किशोर, पुरुषोत्तम मरोदिया, विश्वंभर मिश्रा, जिला महामंत्री श्रीनिवास मणि त्रिपाठी, सत्येन्द्र मणि त्रिपाठी, राजेश कुमार मिश्र, प्रमोद शाही, अंकुर राय, सचिन्द्र शाही, यशवंत शाही, रामदास मिश्र, अर्चना पाण्डेय, मिंटी देवी, अवध किशोर ज्ञान, रविशंकर, नितेश मणि आदि हजारों की संख्या मे लोगों ने भाग लिया।

Also Read

गोरखपुर-लखनऊ में निदेशकों के ठिकानों पर जांच जारी, खंगाला जा रहा संपत्तियों का ब्योरा

9 Jan 2025 11:35 AM

गोरखपुर आर्बिट समूह पर इनकम टैक्स का छापा : गोरखपुर-लखनऊ में निदेशकों के ठिकानों पर जांच जारी, खंगाला जा रहा संपत्तियों का ब्योरा

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने गोरखपुर-लखनऊ समेत कई जिलों में बड़ी छापेमारी की है। यह छापेमारी रियल एस्टेट के कारोबार से जुड़े ऑर्बिट ग्रुप पर की गई है। टीम फिलहाल ग्रुप के दो डायरेक्टर अभिषेक अग्रवाल और आनंद मिश्रा के हरिओम नगर स्थित घरों की जांच कर रही है। और पढ़ें