Gorakhpur News : निशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर में 78 लोगों की हुई जांच, मिला परामर्श

निशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर में 78 लोगों की हुई जांच, मिला परामर्श
UPT | आयुर्वेद चिकित्सा शिविर

Sep 27, 2024 16:54

आयुर्वेद चिकित्सा शिविर में डॉ. तोमर ने कहा कि गठिया और मधुमेह रोगियों की बढ़ती संख्या चिंता का विषय है। पिज्जा, नूडल्स, बर्गर जैसे फास्ट फूड और आरामदायक जीवनशैली के कारण हमारे बच्चे और युवा फैटी लीवर और मधुमेह जैसे मेटाबॉलिक डिसऑर्डर की चपेट में आ रहे हैं।

Sep 27, 2024 16:54

Gorakhpur News : महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय आरोग्यधाम परिसर स्थित महंत दिग्विजयनाथ आयुर्वेद चिकित्सालय में शुक्रवार को निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन विश्व आयुर्वेद मिशन के अध्यक्ष डॉ. जीएस तोमर, चिकित्सालय निदेशक डॉ. राजेश बहल, प्रभारी जीके मिश्रा और डिप्टी रजिस्ट्रार श्रीकांत ने महायोगी गोरखनाथ की प्रतिमा पर पूजन अर्चन कर किया। प्रतिकूल मौसम के बावजूद डॉ. तोमर ने शिविर में 78 लोगों की जांच और परामर्श किया। इनमें से 70 लोगों की ब्लड शुगर और हीमोग्लोबिन की जांच भी निशुल्क की गई।

पिज्जा बर्गर से फैटी लिवर
आयुर्वेद चिकित्सा शिविर में डॉ. तोमर ने बताया कि गठिया और मधुमेह के रोगियों की बढ़ती हुई संख्या चिंताजनक है। आज प्रायः हर घर में कोई न कोई मधुमेह का रोगी मिल रहा है। इसका मुख्य कारण हमारे खानपान तथा जीवनशैली में हो रहा बदलाव है। पिज्जा, नूडल्स, बर्गर जैसे फास्ट फूड एवं आरामतलब जीवनशैली से हमारे बच्चे एवं युवा फैटी लिवर एवं डायबिटीज जैसे मेटाबॉलिक डिसऑर्डर की चपेट में आते जा रहे हैं। 

मधुमेह की तीन अवस्थाएं
डॉ. तोमर ने बताया कि मेटाबॉलिक सिंड्रोम, प्री-डायबिटीज और डायबिटीज ये मधुमेह की तीन अवस्थाएं होती हैं। इनमें से पहली दो अवस्थाओं को आयुर्वेदिक औषधियों और जीवनशैली से पूरी तरह नियंत्रित किया जा सकता है। ये औषधियां न केवल ब्लड शुगर को नियंत्रित करने में सहायक हैं, बल्कि इनके प्रयोग से शरीर के महत्वपूर्ण अंगों को डायबिटीज की घातक जटिलताओं से बचाया जा सकता है। 

आहार में बाजरा बहुत फायदेमंद
उन्होंने बताया कि कम ग्लाइसेमिक इंडेक्स के कारण आहार में बाजरा बहुत फायदेमंद है। उन्होंने अपने शोध और चिकित्सकीय अनुभव साझा करते हुए बताया कि हल्दी, आंवला, करेला, मेथी, परवल के साथ-साथ बसंत कुसुमाकर रस, बीजीआर 34 और मधुमेह जैसी औषधियां डायबिटीज के उपचार में बहुत कारगर हैं।

Also Read

फर्जी तरीके से बेटा और बेटी को एम्स में ज्वाइन कराने के आरोप में डायरेक्टर डॉ. जीके पाल बर्खास्त

27 Sep 2024 11:21 PM

गोरखपुर AIIMS Gorakhpur : फर्जी तरीके से बेटा और बेटी को एम्स में ज्वाइन कराने के आरोप में डायरेक्टर डॉ. जीके पाल बर्खास्त

डॉ. गोपाल कृष्ण पाल के खिलाफ यह कार्रवाई फर्जीवाड़े में उनका नाम आने के बाद की गई है। डॉ. जीके पाल के ऊपर अपने बेटे और बेटी के फर्जी सर्टिफिकेट बनवाकर दोनों का एम्स अस्पताल में ज्वाइन करवाने का आरोप लगा था। और पढ़ें