प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को गीताप्रेस के ट्रस्टी देवी दयाल अग्रवाल को आश्वासन दिया कि अयोध्या में भी गीताप्रेस का आउटलेट खुलेगा।
Gorakhpur News : अयोध्या में भी खुलेगा गीताप्रेस का आउटलेट, प्रधनामंत्री ने दिया आश्वासन
Dec 31, 2023 13:00
Dec 31, 2023 13:00
35 सदस्यीय टीम को बुलाया गया था अयोध्या
अमृत भारत ट्रेन में बैठने के लिए गीताप्रेस के 35 सदस्यीय टीम को अयोध्या बुलाया गया था। इसके बाद ट्रस्टी ईश्वर पटवारी और देवी दयाल की अगुवाई में टीम शनिवार सुबह अयोध्या पहुंची और अमृत भारत ट्रेन में सवार हुए। ट्रेन को झंडी दिखाने के बाद के पहले पीएम मोदी रेल के कोच में पहुंचे और वहां रेलमंत्री ने गीताप्रेस के लोगों से प्रधानमंत्री का परिचय कराया। इस दौरान ट्रस्टी ईश्वर प्रसाद पटवारी, देवी दयाल अग्रवाल, अकाउंट मैनेजर नरेंद्र लाडिया, राजेश कुमार शर्मा, बद्रीनाथ अग्रवाल, नारायण प्रसाद शाह आदि मौजूद रहे।
Also Read
13 Jan 2025 01:00 PM
गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर के खिचड़ी मेले में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए चाक चौबंद इंतजाम किए गए हैं। मेला परिसर की सीसीटीवी और ड्रोन से निगरानी की जायेगी। एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि पुलिस की नजर हर व्यक्ति की... और पढ़ें