GRP टीम ने बरामद किए 102 मोबाइल : यात्रा के दौरान गुम हुए फोन को सर्विलांस से ढूंढा, लोगों को सौंपा गया

यात्रा के दौरान गुम हुए फोन को सर्विलांस से ढूंढा, लोगों को सौंपा गया
UPT | GRP टीम ने बरामद किए 102 मोबाइल

Sep 21, 2024 17:15

GRP पुलिस ने ट्रेन यात्रा के दौरान गुम हुए या छूट गए लगभग पंद्रह लाख रुपये मूल्य के 102 मोबाइल फोन सर्विलांस के माध्यम से बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।

Sep 21, 2024 17:15

Short Highlights
  • GRP टीम ने बरामद किए 102 मोबाइल
  • फोन को सर्विलांस से ढूंढा
  • मालिकों को सौंपे गए फोन
     
Gorakhpur News : गोरखपुर से एक महत्वपूर्ण खबर है। यहां GRP पुलिस ने ट्रेन यात्रा के दौरान गुम हुए या छूट गए लगभग पंद्रह लाख रुपये मूल्य के 102 मोबाइल फोन सर्विलांस के माध्यम से बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। फोन मिलने के बाद लोगों ने खुशी की लहर दौड़ गई।

मालिकों को सौंपे गए फोन
पुलिस अधीक्षक जीआरपी (GRP) संदीप मीणा ने प्रेस वार्ता में बताया कि इन 102 मोबाइल फोनों को उनके मालिकों को जीआरपी पुलिस कार्यालय में बुलाकर सौंपा गया। एसपी रेलवे संदीप मीणा ने यह भी बताया कि पुलिस उपाधीक्षक रेलवे बलिया सविरत्न गौतम और पुलिस उपाधीक्षक रेलवे गोरखपुर विनोद कुमार के प्रयासों से जीआरपी पुलिस की सर्विलांस शाखा द्वारा ये गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद किए गए।

सर्विलांस टीम की मदद से मिले फोन
गुम हुए मोबाइल फोनों को उनके मालिकों को जीआरपी अनुभाग गोरखपुर कार्यालय में बुलाकर पुलिस अधीक्षक रेलवे द्वारा सौंपा गया। अपने मोबाइल फोन वापस पाकर मालिकों के चेहरे खिल उठे और उन्होंने पुलिस अधीक्षक रेलवे तथा जीआरपी सर्विलांस टीम को हृदय से धन्यवाद दिया। वे प्रसन्नतापूर्वक अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान किए।

Also Read

1.6 एकड़ जमीन पर हो रहा निर्माण, विभिन्न कालों की मिलेगी जानकारी

21 Sep 2024 07:27 PM

गोरखपुर सीएम ने गौरव संग्रहालय का किया निरीक्षण : 1.6 एकड़ जमीन पर हो रहा निर्माण, विभिन्न कालों की मिलेगी जानकारी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार शाम गोरखपुर के सिविल लाइंस क्षेत्र में निर्माणाधीन गौरव संग्रहालय का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्यों का अवलोकन करने के साथ ही इस पूरी परियोजना की विस्तृत जानकारी भी अधिकारियों से ली। और पढ़ें