पूर्वांचल के लोगों के लिए उत्तराखंड की सैर और मां पूर्णागिरि का दर्शन और आसान होगा। रेल यात्री मैलानी के रास्ते सीधे पीलीभीत तक का सफर कर सकेंगे। रेलवे बोर्ड ने गोरखपुर से मैलानी के बीच चल रही 15009/15010 नंबर की गोरखपुर...
अच्छी खबर : पीलीभीत तक चलेगी गोरखपुर-मैलानी एक्सप्रेस, रेलवे बोर्ड ने दी हरी झंडी, तैयारियां तेज...
Jan 17, 2025 12:04
Jan 17, 2025 12:04
उत्तर रेलवे पर निर्भरता समाप्त
सितंबर 2023 में पीलीभीत-मैलानी आमान परिवर्तित रेलमार्ग खुला था। इस रेलमार्ग के खुलते ही पूर्वोत्तर रेलवे को मुख्यालय गोरखपुर और मैलानी के रास्ते पीलीभीत के लिए वैकल्पिक रेलमार्ग मिल गया। मैलानी-पीलीभीत रूट पर ट्रेनों के चलने से पूर्वोत्तर रेलवे की उत्तर रेलवे पर निर्भरता समाप्त हो गई है।
इन शहरों के मुसाफिरों को मिलेगी सुविधा
इज्जतनगर मंडल भी पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्यालय गोरखपुर से जुड़ गया है। पिछले छह साल से मुख्यालय गोरखपुर के अलावा लखनऊ और वाराणसी मंडल से भी कट गया था। ट्रेनों को इज्जतनगर मंडल में पहुंचने के लिए उत्तर रेलवे या उत्तर मध्य रेलवे से होकर गुजरना पड़ रहा था। यह रेलमार्ग पूर्वी उत्तर प्रदेश एवं लखनऊ से पीलीभीत होकर दिल्ली एवं उत्तर भारत के अन्य नगरों को जोड़ने का कार्य करेगा। गोरखपुर और लखनऊ से मैलानी-शाहगढ़- पीलीभीत-भोजीपुरा-लालकुआं- हल्द्वानी के रास्ते काठगोदाम तक ट्रेनें चल सकेंगी।
Also Read
17 Jan 2025 01:04 PM
भारत-नेपाल सीमावर्ती क्षेत्रों में अवैध रूप से लाए जा रहे चाइनीज लहसुन के खिलाफ कस्टम विभाग ने बड़ी कार्रवाई की। कस्टम विभाग ने 820 बोरी चाइनीज लहसुन को जब्त कर उसे महराजगंज ... और पढ़ें