अच्छी खबर : पीलीभीत तक चलेगी गोरखपुर-मैलानी एक्सप्रेस, रेलवे बोर्ड ने दी हरी झंडी, तैयारियां तेज...

पीलीभीत तक चलेगी गोरखपुर-मैलानी एक्सप्रेस, रेलवे बोर्ड ने दी हरी झंडी, तैयारियां तेज...
UPT | पीलीभीत तक चलेगी गोरखपुर-मैलानी एक्सप्रेस।

Jan 17, 2025 12:04

पूर्वांचल के लोगों के लिए उत्तराखंड की सैर और मां पूर्णागिरि का दर्शन और आसान होगा। रेल यात्री मैलानी के रास्ते सीधे पीलीभीत तक का सफर कर सकेंगे। रेलवे बोर्ड ने गोरखपुर से मैलानी के बीच चल रही 15009/15010 नंबर की गोरखपुर...

Jan 17, 2025 12:04

Gorakhpur News : पूर्वांचल के लोगों के लिए उत्तराखंड की सैर और मां पूर्णागिरि का दर्शन और आसान होगा। रेल यात्री मैलानी के रास्ते सीधे पीलीभीत तक का सफर कर सकेंगे। रेलवे बोर्ड ने गोरखपुर से मैलानी के बीच चल रही 15009/15010 नंबर की गोरखपुर-मैलानी एक्सप्रेस को पीलीभीत तक चलाने की हरी झंडी दे दी है। जल्द ही इस ट्रेन का मार्ग विस्तार पीलीभीत तक हो जाएगा। बोर्ड की अनुमति मिलते ही रेलवे प्रशासन ने मार्ग विस्तार की तैयारी आरंभ कर दी है।

उत्तर रेलवे पर निर्भरता समाप्त
सितंबर 2023 में पीलीभीत-मैलानी आमान परिवर्तित रेलमार्ग खुला था। इस रेलमार्ग के खुलते ही पूर्वोत्तर रेलवे को मुख्यालय गोरखपुर और मैलानी के रास्ते पीलीभीत के लिए वैकल्पिक रेलमार्ग मिल गया। मैलानी-पीलीभीत रूट पर ट्रेनों के चलने से पूर्वोत्तर रेलवे की उत्तर रेलवे पर निर्भरता समाप्त हो गई है। 

इन शहरों के मुसाफिरों को मिलेगी सुविधा
इज्जतनगर मंडल भी पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्यालय गोरखपुर से जुड़ गया है। पिछले छह साल से मुख्यालय गोरखपुर के अलावा लखनऊ और वाराणसी मंडल से भी कट गया था। ट्रेनों को इज्जतनगर मंडल में पहुंचने के लिए उत्तर रेलवे या उत्तर मध्य रेलवे से होकर गुजरना पड़ रहा था। यह रेलमार्ग पूर्वी उत्तर प्रदेश एवं लखनऊ से पीलीभीत होकर दिल्ली एवं उत्तर भारत के अन्य नगरों को जोड़ने का कार्य करेगा। गोरखपुर और लखनऊ से मैलानी-शाहगढ़- पीलीभीत-भोजीपुरा-लालकुआं- हल्द्वानी के रास्ते काठगोदाम तक ट्रेनें चल सकेंगी।

Also Read

भारत-नेपाल सीमा पर कस्टम विभाग ने की बड़ी बरामदगी, किया गया नष्ष्ट

17 Jan 2025 01:04 PM

महाराजगंज चाइनीज लहसुन की तस्करी : भारत-नेपाल सीमा पर कस्टम विभाग ने की बड़ी बरामदगी, किया गया नष्ष्ट

भारत-नेपाल सीमावर्ती क्षेत्रों में अवैध रूप से लाए जा रहे चाइनीज लहसुन के खिलाफ कस्टम विभाग ने बड़ी कार्रवाई की। कस्टम विभाग ने 820 बोरी चाइनीज लहसुन को जब्त कर उसे महराजगंज ... और पढ़ें