गोरखपुर नगर निगम में महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 की तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में नगर के विभिन्न विभागों के शीर्ष अधिकारी शामिल हुए।
गोरखपुर में स्वच्छता सर्वेक्षण : नगर आयुक्त ने की अहम बैठक, निजी संचालक फर्मों को सुधार का आखिरी मौका
Nov 27, 2024 12:38
Nov 27, 2024 12:38
स्वच्छ सर्वेक्षण में मिले कम अंकों पर हुई चर्चा
बैठक में नगर आयुक्त ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में जिन बिंदुओं पर कम अंक मिले हैं, उन पर काम करने के निर्देश दिए। इसके अलावा डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन, पिट कंपोस्टिंग, एमआरएफ सेंटरों पर सूखे कूड़े का निस्तारण शुरू करने और उसके संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निजी संचालक फर्मों को 7 दिन का अंतिम मौका दिया
सीएनडी वेस्ट और एमआरएफ सेंटर चलाने वाली निजी संचालक फर्मों को अपने काम में प्रगति लाने के लिए 7 दिन का अंतिम मौका दिया गया। इसके बाद इन दोनों फर्मों को ब्लैक लिस्ट कर दिया जाएगा। सीएनडी वेस्ट प्लांट में काम के दौरान उड़ने वाली धूल पर सख्त नाराजगी जताई गई और प्लांट को प्रदूषण रहित चलाने के निर्देश दिए गए।
ये भी पढ़ें : पशु शवदाह गृह और वर्कशॉप का निरीक्षण : गोरखपुर नगर आयुक्त ने दिए विकास कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश
सभी जोनल अधिकारियों, सफाई निरीक्षकों और सफाई पर्यवेक्षकों को कलेक्शन पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए। शहर में बल्क वेस्ट जेनरेटर जैसे मैरिज हॉल, होटल और रेस्टोरेंट से डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन को गंभीरता से करने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा जोनल अधिकारियों को सीटी/पीटी पर भी विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए।
ये भी पढ़ें : Maharajganj News : कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम की अध्यक्षता में बैठक संपन्न, ग्राम्य विकास और पंचायती राज विभागों की समीक्षा की गई
Also Read
28 Nov 2024 12:03 AM
जागृति उद्यमिता रेलयात्रा सुबह 8:30 बजे सदर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंची। इन्क्यूबेशन एसोसिएट डायरेक्टर विश्वास पांडेय के नेतृत्व में पहुंची इस यात्रा का जागृति के कर्मचारियों व स्थानीय उद्यमियों ने फूल-मालाओं से स्वागत किया। और पढ़ें