Gorakhpur News : सीएम योगी ने जनता दर्शन में सुनीं लोगों की समस्याएं, कहा - किसी के साथ अन्याय नहीं होने देंगे

सीएम योगी ने जनता दर्शन में सुनीं लोगों की समस्याएं, कहा - किसी के साथ अन्याय नहीं होने देंगे
UPT | जनता दर्शन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

Oct 13, 2024 13:07

गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में रविवार को आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लगभग 300 नागरिकों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार नागरिकों के जीवन में खुशहाली लाने के लिए प्रतिबद्ध है।

Oct 13, 2024 13:07

Gorakhpur News : शारदीय नवरात्रि और विजयादशमी पर्व के अवसर पर लगातार तीन दिनों तक औपचारिक कार्यक्रमों में अति व्यस्त रहने के बाद आराम करने के बजाय रविवार सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जन समस्याओं के समाधान को प्राथमिकता दी।

अवैध कब्जे पर कड़ी कार्रवाई का आदेश 
गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन के दौरान मुख्यमंत्री ने लोगों से मुलाकात की, उनकी समस्याएं सुनीं और निस्तारण के लिए अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। जनता दर्शन में सीएम योगी ने अधिकारियों को दो टूक हिदायत दी है कि जमीन पर अवैध कब्जा करने वाले, कमजोरों को उजाड़ने वाले किसी भी सूरत में बख्शे न जाएं। उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए। जो लोग किन्हीं कारणों से सरकार की योजनाओं के लाभ से वंचित हैं, उन्हें इसका लाभ दिलाएं। सरकार किसी के भी साथ अन्याय नहीं होने देने और हर नागरिक के जीवन में खुशहाली लाने को प्रतिबद्ध है। 


सीएम योगी ने सबकी समस्याएं सुनीं
सीएम योगी ने रविवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन के दौरान करीब 300 लोगों से मुलाकात की। गोरखनाथ मंदिर परिसर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के सामने कुर्सियों पर बैठाए गए लोगों तक वह खुद पहुंचे और एक-एक करके सबकी समस्याएं सुनीं। सबके प्रार्थना पत्रों को संबंधित अधिकारियों को संदर्भित करते हुए त्वरित और संतुष्टिपरक निस्तारण का निर्देश देने के साथ लोगों को भरोसा दिलाया कि सरकार हर पीड़ित की समस्या का समाधान कराने के लिए दृढ़ संकल्पित है। 

चिकित्सा सहायता का आश्वासन
मुख्यमंत्री के समक्ष जनता दर्शन में हर बार की भांति इस बार भी कई लोग इलाज के लिए आर्थिक सहायता की गुहार लेकर पहुंचे थे। सीएम योगी ने उन्हें आश्वस्त किया कि सरकार इलाज के लिए भरपूर मदद करेगी। उनके प्रार्थना पत्रों को अधिकारियों को हस्तगत करते हुए मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि इलाज से जुड़ी इस्टीमेट की प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूर्ण करा कर शासन में उपलब्ध कराया जाए। 

बच्चों को शिक्षा के लिए प्रेरित किया
राजस्व व पुलिस से जुड़े मामलों को मुख्यमंत्री ने पूरी पारदर्शिता व निष्पक्षता के साथ निस्तारित करने का निर्देश देते हुए कहा कि किसी के साथ भी नाइंसाफी नहीं होनी चाहिए। हर पीड़ित के साथ संवेदनशील व्यवहार अपनाते हुए उसकी मदद की जाए। जनता दर्शन में कुछ महिलाएं अपने बच्चों के साथ आई थीं। मुख्यमंत्री ने इन बच्चों को खूब पढ़ने के लिए प्रेरित किया और चॉकलेट गिफ्ट करते हुए प्यार व आशीर्वाद दिया।

ये भी पढ़ें:-हरियाणा चुनाव प्रचार के बाद गोरखपुर पहुंचे सीएम योगी : बुढ़िया माई मंदिर में की पूजा, सौंदर्यीकरण कार्यों का लिया जायजा
ये भी पढ़ें:- गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन : सीएम योगी ने सुनीं 300 लोगों की समस्याएं , गरीबों के इलाज का खर्च उठाने का वादा

Also Read

सीनियर रेजिडेंट के पदों पर मांगें गए आवेदन, जानें क्या है योग्यता

13 Oct 2024 05:34 PM

गोरखपुर AIIMS गोरखपुर में निकली भर्ती : सीनियर रेजिडेंट के पदों पर मांगें गए आवेदन, जानें क्या है योग्यता

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। साथ ही अधिक जानकारी और आवेदन प्रक्रिया के लिए आधिकारिक वेबसाइट (aiimsgorakhpur.edu.in) पर जा जाएं... और पढ़ें