गोरखपुर महोत्सव-2025 के समापन समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। 10 से 16 जनवरी तक आयोजित इस महोत्सव के रविवार को होने वाले औपचारिक समापन समारोह में मुख्यमंत्री योगी ...
सीएम योगी का गोरखपुर दौरा : कई कार्यक्रमों में लेंगे भाग, स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा का करेंगे अनावरण
Jan 11, 2025 18:45
Jan 11, 2025 18:45
स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा का करेंगे अनावरण
महोत्सव में शामिल होने से पहले सीएम रविवार को स्वामी विवेकानंद की जयंती और ‘युवा दिवस’ के अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सुभाष चंद्र बोस नगर में स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी विद्यालय के पुरातन छात्रों के सम्मेलन को भी बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करेंगे।
दौरे को लेकर लोगों में है उत्साह
गोरखपुर दौरे के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नेताजी सुभाष चंद्र बोस नगर कॉलोनी में नगर निगम द्वारा विकसित किए जाने वाले भारत रत्न नानाजी देशमुख पार्क के निर्माण कार्य का शिलान्यास भी करेंगे। इस पार्क में नानाजी देशमुख की आदमकद प्रतिमा भी स्थापित की जाएगी जो उनके योगदान को श्रद्धांजलि अर्पित करेगा। गोरखपुर महोत्सव-2025 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे को लेकर शहरवासियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।