उत्कृष्ट शोधकर्ता पुरस्कार : दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय ने शोधार्थियों के लिए पुरस्कारों की घोषणा की

दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय ने शोधार्थियों के लिए पुरस्कारों की घोषणा की
UPT | दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय

Jan 12, 2025 13:51

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय ने शोध की उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के लिए अनुसंधान उत्कृष्टता पुरस्कार देने की योजना बनाई है। शोधार्थियों को यह पुरस्कार प्रतिष्ठित जर्नल्स में शोधपत्रों का प्रकाशन...

Jan 12, 2025 13:51

Gorakhpur News : दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय ने शोध की उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के लिए अनुसंधान उत्कृष्टता पुरस्कार देने की योजना बनाई है। शोधार्थियों को यह पुरस्कार प्रतिष्ठित जर्नल्स में शोधपत्रों का प्रकाशन, पेटेंट, पुस्तक और प्रोजेक्ट की उत्कृष्टता के आधार पर दिया जाएगा। विशेष रूप से विश्वविद्यालय ने प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय जर्नल्स में प्रकाशित शोधपत्रों को प्रोत्साहित करने का निर्णय लिया है।

इतनी होगी पुरस्कार राशि
इस पुरस्कार को प्लेटिनम, डायमंड, गोल्ड, सिल्वर और ब्रांज श्रेणियों में बांटा गया है। प्लेटिनम पुरस्कार में 11,000 रुपये नकद, डायमंड पुरस्कार में 7,000 रुपये, गोल्ड पुरस्कार में 5,000 रुपये और सिल्वर पुरस्कार में 3,000 रुपये नकद दिए जाएंगे। ब्रांज पुरस्कार में सह-लेखित अनुसंधान के लिए प्रशंसा पत्र या प्रमाणपत्र दिया जाएगा। यह पुरस्कार केवल उन्हीं शोधार्थियों को मिलेगा जिनकी संबद्धता गोरखपुर विश्वविद्यालय से है।



दिए जाएंगे प्रमाणपत्र
इसके अलावा संकाय सदस्यों को उत्कृष्ट शोधकर्ता पुरस्कार भी मिलेगा जो क्यू 1, क्यू 2, क्यू 3, क्यू 4 जर्नल्स में प्रकाशन, पेटेंट, प्रकाशित पुस्तकें और स्वीकृत परियोजनाओं के आधार पर दिया जाएगा। इस पुरस्कार में 21,000 रुपये नकद और एक विशेष प्रमाणपत्र दिया जाएगा।

प्रोफार्मा विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा
कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने बताया कि पुरस्कारों के लिए प्रोफार्मा 25 जनवरी तक विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा। इन प्रविष्टियों की जांच विशेषज्ञ समितियों द्वारा की जाएगी और फरवरी 2025 के दूसरे सप्ताह में पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया जाएगा।

Also Read

मकर संक्रांति पर गोरक्षपीठ में श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब, सीएम योगी ने व्यवस्था पर रखी नजर

13 Jan 2025 07:11 PM

गोरखपुर खिचड़ी महापर्व : मकर संक्रांति पर गोरक्षपीठ में श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब, सीएम योगी ने व्यवस्था पर रखी नजर

मकर संक्रांति के पावन पर्व पर गोरखनाथ मंदिर में खिचड़ी चढ़ाने के लिए श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस पर्व की विशेष तैयारी और व्यवस्था पर खुद नजर रखी है। और पढ़ें