Meerut News : मेरठ में लोहड़ी की धूम, लोगों ने बांटीं मूंगफली और रेवड़ियां

मेरठ में लोहड़ी की धूम, लोगों ने बांटीं मूंगफली और रेवड़ियां
UPT | मेरठ में लोहड़ी पर्व मनाते पंजाबी समाज के लोग।

Jan 13, 2025 21:42

पंजाबी समाज के लोगों ने 'सुंदर मुंदरिये होए तेरा कौन बेचारा हो...' गाना गाकर लोहड़ी मनाईं। मेरठ में रात में पंजाबी बाहुल्य इलाकों में अलाव जलाकर मूंगफली और रेवड़ियां बांटी गई।

Jan 13, 2025 21:42

Short Highlights
  • ढोल की थाप पर महिलाओं ने किया भांगड़ा 
  • अलाव जलाकर मूंगफली और रेवडियां बांटी 
  • लोगों ने एक दूसरे को दी लोहड़ी की बधाइयां 
मेरठ में लोहड़ी की धूम : मेरठ में आज लोहड़ी पर्व धूमधाम से मनाया गया। पंजाबी समाज के लोगों ने 'सुंदर मुंदरिये होए तेरा कौन बेचारा हो...' गाना गाकर लोहड़ी मनाईं। मेरठ में रात में पंजाबी बाहुल्य इलाकों में अलाव जलाकर मूंगफली और रेवड़ियां बांटी गई। लोहड़ी पर बच्चों ने भी जमकर मस्ती की और ढोल की थाप पर डांस किया। इस दौरान लोगों ने एक दूसरे को लोहड़ी की शुभकामनाएं दीं। मेरठ में लोहड़ी पर्व धूमधाम से मनाया जाता है। सुबह से पंजाबी समाज के लोग लोहड़ी की बधाइयां अपने दोस्तों और रिश्तेदार दे रहे थे और मूंगफली, गजक और रेवड़ी बांट रहे हैं।

लोहड़ी सजाई गई और उसके बाद अलाव जलाए 
मेरठ के पंजाबी बाहुल्य इलाके पंजाबी पुरा, लालकुर्ती, सोतीगंज गुरुद्वारा, सदर बाजार, रजबन, शास्त्रीनगर और प्रहलाद नगर में लोहड़ी सजाई गई और उसके बाद अलाव जलाए गए। लोगों ने ढ़ोल की थाप पर अलाव के पास जमकर मस्ती और डांस किया। ढोल की थाप पर महिलाएं थिरकते दिखीं। लोहड़ी पर्व के मौके पर सभी ने नए साल का पहला त्योहार मंगलमय होने की बधाईयां दी। लोगों ने रात को लोहड़ी का दहन किया। 

यह भी पढ़ें : Meerut News : मकर संक्रांति पर्व पर गंगा स्नान और भंडारों की सुरक्षा व्यवस्था के लेकर डीआईजी मेरठ ने दिए कड़े निर्देश

देर रात चला लोहड़ी का जश्न 

मेरठ के पंजाबी बाहुल्य इलाकों में देर रात तक लोहड़ी का जश्न मनाया गया। पंजाबी पुरा और जैन नगर के अलावा लालकुर्ती में पंजाबी समाज के युवाओं ने ढोल की थाप पर जमकर डांस किया। इस दौरान काफी संख्या में दूसरे समुदाय के लोगों ने भी लोहड़ी की बधाईयां दी। 
 

Also Read

झांसी में रुपये लेने का आरोप, शासन ने निलंबन के आदेश जारी किए

14 Jan 2025 11:58 AM

बागपत बागपत की नायब तहसीलदार रूबी यादव निलंबित : झांसी में रुपये लेने का आरोप, शासन ने निलंबन के आदेश जारी किए

झांसी में तैनाती के दौरान कार्य के लिए पैसे लेने के आरोप में की गई है। हालांकि, इस मामले में जांच पूरी नहीं हुई है और अपर आयुक्त स्तर से और जांच की जानी बाकी... और पढ़ें