Gorakhpur News : बेटे का कातिल निकला पिता, शराब के आदी पुत्र से था परेशान, ईंट से हमला कर उतारा था मौत के घाट

बेटे का कातिल निकला पिता, शराब के आदी पुत्र से था परेशान, ईंट से हमला कर उतारा था मौत के घाट
UPT | पुलिस गिरफ्त में आरोपी पिता।

Nov 17, 2024 01:46

आज युवा पीढ़ी को नशा पूरी तरीके से बर्बादी की तरफ ले जा रहा है। शरीर के साथ पैसे की भी बर्बादी हो रही है। ऐसा ही एक मामला एम्स थाना क्षेत्र की तुर्रा नाले के पास 12 नवंबर को लाश मिलने की सूचना पुलिस को मिली...

Nov 17, 2024 01:46

Short Highlights
  • एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने घटना का किया खुलासा।
  • एम्स थाना क्षेत्र के तुर्रा नाले के पास मिली थी युवक की लाश।
Gorakhpur News : खबर गोरखपुर से है। नशा जहां कई परिवार को बर्बाद कर रहा है वहीं कई जिंदगियों को भी छीन लेता है नशे के आदि व्यक्ति को सिर्फ नशा करने के अलावा कुछ नहीं सूझता। चाहे उसके लिए कुछ भी करना पड़े आज युवा पीढ़ी को नशा पूरी तरीके से बर्बादी की तरफ ले जा रहा है। शरीर के साथ पैसे की भी बर्बादी हो रही है। ऐसा ही एक मामला एम्स थाना क्षेत्र की तुर्रा नाले के पास 12 नवंबर को लाश मिलने की सूचना पुलिस को मिली थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था और पिता की तहरीर मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन में जुटी हुई थी। पुलिस की जांच में पाया गया कि पिता ही पुत्र का कातिल है। घटना का खुलासा पुलिस लाइन के व्हाइट हाउस में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान एसपी सिटी अभिनव त्यागी और क्षेत्राधिकारी कैंट योगेश सिंह ने किया।
 

 
ईट से प्रहार करके मौत के घाट उतार दिया
उन्होंने बताया कि शव मिलने के बाद पुलिस मुकदमा दर्ज करके मामले की छानबीन में जुटी हुई थी। जांच में मामला प्रकाश में आया कि पिता ने ही शराब के आदि पुत्र को बाइक पर बैठ कर तुर्रा नाले पर ले लिया और उसे वहीं पर फेंक दिया जब पुत्र की मौत नहीं हुई तो उसने पर ईट से प्रहार करके उसको मौत के घाट उतार दिया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी पिता दीनानाथ पुत्र श्रीपत निवासी सिसवा उर्फ चनकापुर को गिरफ्तार करके सलाखों के पीछे भेजने का काम किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और आलाकत्ल ईट को भी बरामद किया गया है।

ये भी पढ़ें : मऊ में बवाल : चाकू लेकर घूमता था शोएब, घायल सुक्खू ने बताई घटना की सच्चाई, जानकर रह जाएंगे दंग

ये लोग रहे मौजूद
गिरफ्तार करने वाली टीम में एम्स थाना प्रभारी संजय मिश्रा, उपनिरीक्षक रविंद्र सिंह, उपनिरीक्षक ज्ञानेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल संजय कुमार सिंह, कांस्टेबल राकेश सिंह शामिल रहे।

ये भी पढ़ें : Pratapgarh News : शहर में चलाया गया चेकिंग अभियान, ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने वालों को दिया गुलाब का फूल

Also Read

1 की मौत और चार की बिगाड़ी हालत, आरोपी को चीख सुनकर...

17 Nov 2024 07:27 PM

गोरखपुर पकड़ा गया महिलाओं पर हमला करने वाला सीरियल अटैकर : 1 की मौत और चार की बिगाड़ी हालत, आरोपी को चीख सुनकर...

यूपी के गोरखपुर में महिलाओं की चीखों का आनंद लेने वाले एक सिरफिरे सीरियल हमलावर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस गिरफ्तार के बाद गोरखपुर के झंगहा क्षेत्र की महिलाओं को बड़ी राहत मिली है... और पढ़ें