MMUT में सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान मारपीट : कुलपति ने दिए कठोर आदेश, 8 छात्र निष्कासित

कुलपति ने दिए कठोर आदेश,  8 छात्र निष्कासित
UPT | मदनमोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय

Nov 30, 2024 13:19

गोरखपुर के मदनमोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (MMUT) में 23 नवंबर की रात एक सांस्कृतिक कार्यक्रम के रिहर्सल के दौरान हुई मारपीट के मामले में अनुशासन समिति ने आठ छात्रों को दोषी पाया है...

Nov 30, 2024 13:19

Gorakhpur News : गोरखपुर के मदनमोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (MMUT) में 23 नवंबर की रात एक सांस्कृतिक कार्यक्रम के रिहर्सल के दौरान हुई मारपीट के मामले में अनुशासन समिति ने आठ छात्रों को दोषी पाया है। इस घटना के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन में हड़कंप मच गया। बीटेक द्वितीय वर्ष के ये छात्र सांस्कृतिक आयोजन में भाग ले रहे थे तभी ये विवाद उत्पन्न हुआ। अनुशासन समिति ने मामले की गहन जांच के बाद छात्रों के खिलाफ कार्रवाई करने का फैसला लिया है।

आठ छात्रों पर हुई कार्रवाई
आरोपी छात्रों के खिलाफ सख्त कार्रवाई तय की गई है। एक छात्र को दो सेमेस्टर के लिए निष्कासित किया गया है, जबकि सात अन्य छात्रों को विषम सेमेस्टर के लिए निष्कासित किया गया है। इसके अलावा, इन छात्रों के अभिभावकों को कार्रवाई के बारे में लिखित में सूचना दी गई है। छात्रों को चेतावनी दी गई है कि अगर भविष्य में वे फिर से ऐसी किसी घटना के दोषी पाए गए, तो उनके खिलाफ और भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस निर्णय पर अंतिम मुहर लगाने से पहले अनुशासन समिति ने तीन दिनों तक बैठक कर डेढ़ दर्जन से अधिक छात्रों से पूछताछ की।


सीनियर छात्रों ने शुरू की थी मारपीट
दरअसल, यह घटना 23 नवंबर की रात की है जब बीटेक प्रथम वर्ष के छात्र सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए रिहर्सल कर रहे थे। कुछ सीनियर छात्र इस रिहर्सल में जूनियर छात्रों को मार्गदर्शन दे रहे थे, लेकिन कुछ अन्य सीनियर छात्रों के आने पर जूनियर छात्रों ने आपत्ति जताई। इसे सीनियर छात्रों ने अपनी बेइज्जती मानते हुए मारपीट शुरू कर दी, जिससे एक जूनियर छात्र को चोट आई। चोट के कारण उसे एम्स में इलाज भी कराना पड़ा। विश्वविद्यालय प्रशासन ने इसे गंभीर अनुशासनहीनता मानते हुए अनुशासन समिति से जांच कराने का आदेश दिया।

क्या बोले कुलपति
कुलपति प्रोफेसर जेपी सैनी ने कहा कि अनुशासन समिति ने मामले की पूरी जांच की और सभी आरोपियों और प्रत्यक्षदर्शियों से बयान दर्ज किए। इन बयानों के आधार पर आठ छात्रों को दोषी ठहराया गया। समिति द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट के आधार पर अब दोषी छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- वाराणसी न्यूज : कैंट रेलवे स्टेशन पर वाहन पार्किंग में लगी आग, 200 मोटरसाइकिल जलकर खाक

Also Read

सीएम योगी बोले- विधायक खेल स्पर्धा को प्रोत्साहित करेगी सरकार

4 Dec 2024 04:45 PM

गोरखपुर महंत अवेद्यनाथ प्राइज मनी कबड्डी प्रतियोगिता : सीएम योगी बोले- विधायक खेल स्पर्धा को प्रोत्साहित करेगी सरकार

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खेलों को बढ़ावा देने के लिए राज्य में नई योजनाओं की घोषणा की है। इन पहलों के तहत, खेल गतिविधियों को ग्राम पंचायत से लेकर विधानसभा स्तर तक बढ़ाने के लिए विधायक खेल स्पर्धा का आयोजन किया जाएगा। साथ ही, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर... और पढ़ें