पूर्वांचल के यात्रियों को मिलेगी त्योहारों में राहत : तीन पूजा स्पेशल ट्रेनों को रेलवे बोर्ड की हरी झंडी, जानें तारीखें और समय

तीन पूजा स्पेशल ट्रेनों को रेलवे बोर्ड की हरी झंडी, जानें तारीखें और समय
UPT | symbolic image

Sep 07, 2024 17:59

त्योहारों के मौसम में पूर्वांचल के लोगों के लिए रेलवे बोर्ड ने गोरखपुर से आनंदविहार टर्मिनस, पुणे, और सियालदह के लिए पूजा स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है। पूर्वोत्तर रेलवे के...

Sep 07, 2024 17:59

Gorakhpur News : गोरखपुर से दिल्ली, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल के लिए यात्रा करने वाले पूर्वांचल के लोगों के लिए खुशखबरी है। त्योहारों के मौसम में दिल्ली, महाराष्ट्र, और पश्चिम बंगाल की यात्रा करने वाले पूर्वांचल के लोगों के लिए रेलवे बोर्ड ने गोरखपुर से आनंदविहार टर्मिनस, पुणे, और सियालदह के लिए पूजा स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार, 03131/03132 नंबर की सियालदह - गोरखपुर - सियालदह स्पेशल ट्रेन पांच अक्टूबर से एक दिसंबर तक 17 फेरे लगाएगी।



सियालदह और पुणे के लिए विशेष फेरे शुरू
  • 01431/01432 पुणे-गोरखपुर-पुणे स्पेशल: पुणे से 25 अक्टूबर और 1 नवंबर को, तथा गोरखपुर से 26 अक्टूबर और 2 नवंबर को दो फेरे लगाएगी।
  • 04044 आनंद विहार टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल: आनंद विहार टर्मिनस से 26 अक्टूबर, 2 नवंबर, 9 नवंबर, और 16 नवंबर को चलेगी।
  • 04043 गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनस स्पेशल: गोरखपुर से 27 अक्टूबर, 3 नवंबर, 10 नवंबर, और 17 नवंबर को चलेगी।
  • 03131 सियालदह-गोरखपुर स्पेशल: शाम 6:15 बजे सियालदह से रवाना होकर, दुर्गापुर, जसीडीह, और छपरा होते हुए दूसरे दिन सुबह 10:10 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
  • 03132 गोरखपुर-सियालदह स्पेशल: दिन में 11:30 बजे गोरखपुर से रवाना होकर, देवरिया, सीवान, और छपरा होते हुए दूसरे दिन सुबह 6:25 बजे सियालदह पहुंचेगी।
  • 01431 पुणे-गोरखपुर स्पेशल: शाम 4:15 बजे पुणे से रवाना होकर, अहमदनगर, मनमाड़, और भुसावल होते हुए दूसरे दिन रात 9:40 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।

Also Read

एबीवीपी के राष्ट्रीय अधिवेशन के समापन कार्यक्रम में होंगे शामिल  

23 Nov 2024 03:24 PM

गोरखपुर सीएम योगी देंगे 'प्राध्यापक यशवंतराव केलकर युवा पुरस्कार' : एबीवीपी के राष्ट्रीय अधिवेशन के समापन कार्यक्रम में होंगे शामिल  

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के 70वें राष्ट्रीय अधिवेशन के समापन अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इस अवसर पर वह दीपेश नायर को 'प्राध्यापक यशवंतराव केलकर युवा पुरस्कार' प्रदान करेंगे। और पढ़ें