गोरखपुर न्यूज़ : महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम, लोकतंत्र मजबूत करने का संकल्प

महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम, लोकतंत्र मजबूत करने का संकल्प
UPT | विद्यार्थियों ने लिया संकल्प

Feb 23, 2024 16:26

महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय गोरखपुर में द्विसाप्ताहिक मतदाता जागरुकता अभियान के अंतर्गत गुरुवार को मतदाता शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

Feb 23, 2024 16:26

Short Highlights
  • पहली बार मतदाता बने 1300 विद्यार्थी
  • लोकतंत्र मजबूत करने का लिया संकल्प
Gorakhpur News : महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय गोरखपुर में द्विसाप्ताहिक मतदाता जागरुकता अभियान के अंतर्गत गुरुवार को मतदाता शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने निष्पक्ष रूप से मतदान करने तथा वोट की शक्ति से लोकतंत्र को मजबूत करने का संकल्प लिया।

पहली बार मतदाता बने 1300 विद्यार्थी
प्रार्थना सभा में मतदाता जागरुकता अभियान के नोडल अधिकारी डॉ. संदीप कुमार श्रीवास्तव ने मतदाता शपथ ग्रहण कराने के बाद कहा कि सशक्त लोकतंत्र के लिए हर वोट महत्वपूर्ण है। इस महत्व को समझते हुए महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय की तरफ से लगातार लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से कार्यक्रम किए जा रहे हैं। मतदाता जागरुकता अभियान के तहत आयोजित शिविर के माध्यम से 1761 नए मतदाता पंजीकृत किये गए हैं। जिसमें 18 वर्ष पूरे करने वाले 1300 से अधिक विद्यार्थी पहली बार मतदाता बने हैं। 

मतदान के महत्व पर प्रकाश डाला
राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. विकास यादव और धनंजय पाण्डेय ने भी मतदान के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम को लेकर विश्वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल डॉ. अतुल वाजपेयी, कुलसचिव डॉ. प्रदीप कुमार राव, प्रशासनिक अधिष्ठाता प्रशासनिक डॉ. राजेंद्र भारती, उप कुलसचिव श्रीकांत ने सभी को शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर डॉ. विमल दूबे, डॉ. शशिकांत सिंह, डॉ. शांति भूषण हंदूर, डॉ. प्रज्ञा सिंह, डॉ. सुमित कुमार एम, साध्वी नंदन पाण्डेय, डॉ. नवीन के., डॉ. विन्रम शर्मा, डॉ. सर्वभूमे, डॉ. गोपी कृष्ण, डॉ. रश्मि पुस्पन्न, डॉ. मिनी केवी, डॉ. देवी नय्यर, डॉ. विकास यादव, डॉ. कुलदीप सिंह, डॉ. अमित दूबे आदि उपस्थित रहे।

Also Read

शादी नहीं करने से नाराज था प्रेमी, पुलिस ने 24 घंटे में किया गिरफ्तार

19 Sep 2024 05:28 PM

गोरखपुर सनकी आशिक ने प्रेमिका की कार से रौंदकर की हत्या : शादी नहीं करने से नाराज था प्रेमी, पुलिस ने 24 घंटे में किया गिरफ्तार

गोरखपुर से बड़ी घटना सामने आई है, जहां गीड़ा पुलिस ने एक सनकी आशिक को गिरफ्तार किया है। उसने अपनी प्रेमिका की कार से रौंदकर हत्या कर दी... और पढ़ें