गोरखपुर पुलिस ने धोखाधड़ी में पिता-पुत्र को किया गिरफ्तार : GDA की अधिग्रहित जमीन बेचकर मर्चेंट नेवी इंजीनियर से ठगे 36 लाख

GDA की अधिग्रहित जमीन बेचकर मर्चेंट नेवी इंजीनियर से ठगे 36 लाख
UPT | पकड़े गए जालसाज

Nov 04, 2024 16:55

गोरखपुर की चिलुआताल पुलिस ने हाल ही में एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। पुलिस ने मर्चेंट नेवी के एक इंजीनियर से 36 लाख रुपये ठगने वाले एक पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया है। ये ठग जीडीए की जमीन दिखाकर पीड़ित से पैसे वसूलते थे।

Nov 04, 2024 16:55

Gorakhpur News : गोरखपुर की चिलुआताल पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। चिलुआताल पुलिस ने जमीन बेचने के नाम पर जीडीए की जमीन दिखाकर मर्चेंट नेवी इंजीनियर से 36 लाख रुपये ठगने वाले पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है।

वादी अखिलेश सिंह जो कि मर्चेंट नेवी में इंजीनियर है और शाहपुर थाना क्षेत्र के निवासी हैं, ने मई 2024 में चिलुआताल थाने में प्रार्थना पत्र दिया था। प्रार्थना पत्र में मर्चेन्ट नेवी के इंजीनियर ने बताया कि दो व्यक्तियों ने मुझे GDA की अधिग्रहित जमीन को निजी संपत्ति बताकर बैनामा करने का झांसा देकर 36 लाख रुपये ले लिए। मैंने सारा पैसा बैंक के माध्यम से दे दिया है, जब मुझे धोखाधड़ी का एहसास हुआ तो मैंने अपना पैसा वापस मांगा तो दोनों व्यक्तियों ने मुझे जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया।


शातिर ठगों को इस तरह पकड़ा
उच्चाधिकारियों के निर्देश पर थाने में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर उपनिरीक्षक आशीष कुमार तिवारी को आरोपियों की तलाश की जिम्मेदारी दी गई। मुकदमा दर्ज होने की भनक आरोपी पिता-पुत्र को पहले ही लग गई थी, जिसके चलते दोनों फरार हो गए थे। थाना प्रभारी अतुल कुमार श्रीवास्तव और उपनिरीक्षक द्वारा लगातार आरोपियों की तलाश की जा रही थी। मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया था, साथ ही पुलिस सर्विलांस की भी मदद ले रही थी। काफी प्रयासों के बाद आखिरकार चिलुआताल पुलिस ने शातिर ठगों को मानबेला तिराहा के पास से गिरफ्तार कर लिया।

दोनों अभियुक्तों को भेजा जेल
पकड़े गए दोनों अभियुक्तों में से पिता शाबान पुत्र असगर अली निवासी फत्तेपुर थाना चिलुआताल व उसके बेटे मोहम्मद आलमगीर पुत्र शाबान अली निवासी फत्तेपुर थाना चिलुआताल को जेल भेज दिया गया। इस सफलता में कांस्टेबल संजीत शाह व कांस्टेबल श्याम यादव की भी अहम भूमिका रही।

ये भी पढ़ें:- जीआरपी पुलिस की बड़ी कार्रवाई : अवैध पिस्टल की तस्करी करने वाला गिरफ्तार, आरोपी को भेजा गया जेल

Also Read

एंटी करप्शन टीम ने ट्रेनी महिला दारोगा को रंगे हाथ पकड़ा, मुकदमे से नाम निकालने के लिए मांगी दस हजार रुपये, जानें...

23 Nov 2024 12:39 AM

गोरखपुर Gorakhpur News : एंटी करप्शन टीम ने ट्रेनी महिला दारोगा को रंगे हाथ पकड़ा, मुकदमे से नाम निकालने के लिए मांगी दस हजार रुपये, जानें...

गोरखपुर के पिपराइच थाने पर तैनात महिला दारोगा ट्रेनिंग के दौरान ही घूसखोरी करने लगी। शुक्रवार को एंटी करप्शन टीम के महिला दारोगा... और पढ़ें