एसएसपी ने की अपराध की समीक्षा बैठक : फरियादियों के प्रति अच्छा व्यवहार, तत्काल सुनवाई तथा समयबद्ध तरीके से गुणवत्तापूर्ण कार्रवाई के दिए निर्देश

फरियादियों के प्रति अच्छा व्यवहार, तत्काल सुनवाई तथा समयबद्ध तरीके से गुणवत्तापूर्ण कार्रवाई के दिए निर्देश
UPT | एसएसपी ने समीक्षा बैठक की।

Jun 15, 2024 00:47

एसएसपी ने थाने व चौकी पर आने वाले प्रत्येक फरियादियों के प्रति अच्छा व्यवहार, तत्काल सुनवाई तथा समयबद्ध तरीके से गुणवत्तापूर्ण कार्रवाई की जाए। अपने क्षेत्र में निवास कर रहे अपराधियों की लगातार निगरानी की जाए एवं उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए। 

Jun 15, 2024 00:47

Gorakhpur News : खबर गोरखपुर से है। जहां शुक्रवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन के वाइट हाउस में अपराध समीक्षा बैठक किया। बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने राजपत्रित अधिकारियों और थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिया है कि आगामी ईद उल अजहा बकरीद त्योहार को सकुशल संपन्न कराएं। अपने अपने सर्किल व थाना क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर शांति व्यवस्था कायम रखें।

एसएसपी ने थाने व चौकी पर आने वाले प्रत्येक फरियादियों के प्रति अच्छा व्यवहार, तत्काल सुनवाई तथा समयबद्ध तरीके से गुणवत्तापूर्ण कार्रवाई की जाए। अपने क्षेत्र में निवास कर रहे अपराधियों की लगातार निगरानी की जाए एवं उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए। अपने क्षेत्र में चल रहे अवैध गतिविधियों पर तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करें। पेंडिंग विवेचनाओं का गुणवत्तापूर्वक निस्तारण किया जाय एवं यदि उसमें लापरवाही पायी जाती है तो संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। थाने व चौकी पर अनावश्यक रूप से (विशेष रूप से सिविल प्रवृत्ति के मामलों में) किसी को ना बैठाया जाय। सिविल प्रवृत्ति के मामलों में अनावश्यक हस्तक्षेप करने पर संबंधित पुलिस कर्मियों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाए।

बैठक में प्रमुख रूप से पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण बिश्नोई, पुलिस अधीक्षक उत्तरी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक अपराध सुधीर जैसवाल, पुलिस अधीक्षक मंदिर सुरक्षा अनुराग सिंह सहायक पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी कैंट अंशिका वर्मा सहायक पुलिस अधीक्षक आलोक भाटी क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ योगेंद्र सिंह क्षेत्राधिकारी चौरी चौरा नितिन तनेजा क्षेत्राधिकारी गीडा अनुराग सिंह क्षेत्राधिकारी कैंपियरगंज कमलेश सिंह क्षेत्राधिकारी खजनी ओंकार तिवारी क्षेत्राधिकारी बांसगांव श्याम वीर सिंह क्षेत्राधिकारी गोला रत्नेश्वर सिंगर सहित संभागों के प्रभारी और थानो के प्रभारी और थाना अध्यक्ष मौजूद रहे।

Also Read

शादी नहीं करने से नाराज था प्रेमी, पुलिस ने 24 घंटे में किया गिरफ्तार

19 Sep 2024 05:28 PM

गोरखपुर सनकी आशिक ने प्रेमिका की कार से रौंदकर की हत्या : शादी नहीं करने से नाराज था प्रेमी, पुलिस ने 24 घंटे में किया गिरफ्तार

गोरखपुर से बड़ी घटना सामने आई है, जहां गीड़ा पुलिस ने एक सनकी आशिक को गिरफ्तार किया है। उसने अपनी प्रेमिका की कार से रौंदकर हत्या कर दी... और पढ़ें