विजयादशमी के पर्व पर गोरखनाथ मंदिर में विशेष अनुष्ठान का आयोजन किया गया, जिसमें गोरक्षपीठाधीश्वर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नाथपंथ की परंपरा का पालन करते हुए विशेष परिधान में पूजा-अर्चना की...
Gorakhpur News : विजयादशमी पर विशेष परिधान में सीएम योगी ने मां जगतजननी की पूजा की, गोरखनाथ मंदिर में अनुष्ठान सम्पन्न
Oct 12, 2024 15:20
Oct 12, 2024 15:20
विधि-विधान से पूजन किया
गोरखनाथ मंदिर के शक्तिपीठ में मां जगतजननी की पूजा करने के बाद, योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर के गर्भगृह में जाकर महायोगी गोरखनाथ के समक्ष अपनी श्रद्धा अर्पित की। यहां उन्होंने विधि-विधान से पूजन किया और गुरु गोरखनाथ की आरती उतारी। इस अवसर पर उन्होंने मंदिर में प्रतिष्ठित सभी देव विग्रहों का भी विशिष्ट पूजन किया।
मंदिर परिसर भक्ति भाव में रहा उल्लसित
गोरक्षपीठाधीश्वर ने करबद्ध होकर श्रीनाथ और अन्य देव विग्रहों की परिक्रमा की तथा प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि और कल्याण की प्रार्थना की। इस धार्मिक अनुष्ठान के दौरान नाथपंथ की परंपरागत विशेष वाद्य यंत्रों की गूंज से मंदिर परिसर भक्ति भाव में उल्लसित रहा। नागफनी, शंख, ढोल, घंट, और डमरू की ध्वनि ने वातावरण को भक्ति से भर दिया।
परंपराओं के प्रति गहरी आस्था को भी दर्शाया
इस धार्मिक आयोजन ने न केवल विजयादशमी के पर्व की धार्मिक महत्ता को उजागर किया, बल्कि योगी आदित्यनाथ की नाथपंथ की परंपराओं के प्रति गहरी आस्था को भी दर्शाया। इस दिन का महत्व बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के रूप में देखा जाता है, और गोरखनाथ मंदिर में यह पर्व श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया।
Also Read
25 Nov 2024 03:08 PM
नेपाल सीमा से सटे महराजगंज जनपद में सुरक्षा बलों की बड़ी कार्रवाई ने तस्करी के एक प्रमुख नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। जायसवाल मोहल्ले में छापेमारी के दौरान करोड़ों की कीमत का माल बरामद हुआ है, जिसमें कपड़े और कॉस्मेटिक सामान शामिल हैं। घटना में जीएसटी चोरी की भी आशंका जताई गई है। और पढ़ें