Gorakhpur News : शिक्षण कार्य की गुणवत्ता और शिक्षकों व विद्यार्थियों की उपस्थिति को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने जांचा

शिक्षण कार्य की गुणवत्ता और शिक्षकों व विद्यार्थियों की उपस्थिति को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने जांचा
UPT | जांच के दौरान बच्चों से पूछताछ करते हुए

Aug 01, 2024 02:23

पिपरौली प्राथमिक विद्यालय हरैया सहित अन्य विद्यालयों का अपने सहयोगी नायब तहसीलदार अरविंद नाथ पांडे के साथ निरीक्षण कर विद्यालय परिसर में समुचित साफ-सफाई शौचालय सहित…

Aug 01, 2024 02:23

Gorakhpur News : खबर गोरखपुर से है जहां परिषदीय विद्यालयों के शिक्षण कार्य की गुणवत्ता, शिक्षक-शिक्षिकाओं व छात्र-छात्राओं की उपस्थिति, मध्यान्ह भोजन, निःशुल्क पुस्तक एवं ड्रेस वितरण, आधार फीडिंग, विद्यालय परिसर की साफ-सफाई तथा भवन का जायजा लेने के उद्देश्य से ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर मृणाली अविनाश जोशी गईं।

कई विद्यालयों का किया निरीक्षण
प्राथमिक विद्यालय गरौली बुजुर्ग, पिपरौली प्राथमिक विद्यालय हरैया सहित अन्य विद्यालयों का अपने सहयोगी नायब तहसीलदार अरविंद नाथ पांडे के साथ निरीक्षण कर विद्यालय परिसर में समुचित साफ-सफाई शौचालय सहित शिक्षण स्टाफ को साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये।
 
पठन-पाठन की गुणवत्ता के साथ अन्य चीजों को भी परखा
वहां उन्हाेंने पठन-पाठन की गुणवत्ता को परखा, यूनीफार्म का पैसा बच्चों के खाते में पहुंचने की बाबत जानकारी प्राप्त की, बच्चे पेयजल के लिए इण्डिया मार्का हैण्डपम्प का उपयोग करें, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने बच्चों से वार्ता कर मिल रहे मिड डे मील के बारे में जानकारी प्राप्त कर आए हुए अभिभावकों से भी जानकारियां प्राप्त की शिक्षकों से कहा कि सभी शिक्षक गण समय से विद्यालय में आकर पठन-पाठन सुचारू रूप से संचालित करें जिससे नन्हे मुन्ने बच्चे देश के भविष्य के लिए तैयार हो सकें।

Also Read

अवैध पिस्टल की तस्करी करने वाला गिरफ्तार, आरोपी को भेजा गया जेल

30 Oct 2024 04:39 PM

गोरखपुर जीआरपी पुलिस की बड़ी कार्रवाई : अवैध पिस्टल की तस्करी करने वाला गिरफ्तार, आरोपी को भेजा गया जेल

गोरखपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म 5/6 पर जीआरपी ने एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा है। उसके पास से 32 बोर की 3 अवैध पिस्तौल बरामद हुईं, एक पिस्टल उसकी बेल्ट में और दो पिस्टल बैग में थीं। और पढ़ें