कुशीनगर जिले में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अंतर्राज्यीय शराब तस्करी गिरोह का पर्दाफाश किया है। तरयासुजान थाने की पुलिस ने क्षेत्र के चैनपट्टी बांध के निकट एक महत्वपूर्ण कार्रवाई में दस अपराधियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की।
कुशीनगर में अंतर्राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ : पुलिस ने दस तस्करों को किया गिरफ्तार, 38 पेटी शराब के साथ नाव और बोलेरो बरामद
Nov 28, 2024 12:02
Nov 28, 2024 12:02
तलाशी लेने पर 38 पेटी देशी शराब बरामद
प्रभारी निरीक्षक राजप्रकाश सिंह शाम को अपनी टीम के साथ गश्त पर थे, तभी उन्हें सूचना मिली कि अंतरराज्यीय तस्कर शराब की खेप लेकर बिहार की ओर जा रहे हैं। पुलिस टीम ने बिहार सीमा के पास चैनपट्टी बंधे के पास वाहनों की जांच शुरू कर दी। इसी बीच तमकुहीराज की ओर से चंडीगढ़ नंबर प्लेट लगी बोलेरो आती देख पुलिस ने उसे रोककर तलाशी ली तो सीट के नीचे छिपाकर रखी गई 38 पेटी देशी शराब बरामद हुई।
बोलेरो सवार दस तस्करों को पकड़ा
टीम ने बोलेरो सवार दस तस्करों को पकड़ लिया। इनकी पहचान पीयूष रंजन उर्फ धर्मेंद्र सिंह व सच्चिदानंद सिंह, निवासीनोनिया पट्टी टोला अहिरौलीदान, पप्पू सिंह भावपुर, नितेश सिंह दनियाडी, थाना तरयासुजान, भोला यादव व रामधनी यादव निवासी बैजुआ, थाना पुजहा, जनपद पश्चिमी चंपारण हाल मुकाम भगवानपुर थाना तरयासुजान, राजेश यादव निवासी भगवानपुर, थाना बैरिया, जनपद गोपालगंज बिहार, ओसियर सिंह पिपराघाट नरवा जोत, कपिल देव यादव पिपराघाट शिवटोला व मनोज तिवारी पकड़ियार पूरबपट्टी थाना सेवरही के रूप में हुई।
तस्करों की निशानदेही पर नाव बरामद
तस्करों की निशानदेही पर रामधनी के घर से नाव बरामद हुई। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि यह एक संगठित गिरोह है। इसके सदस्य वाहन व नाव से शराब की खेप बिहार पहुंचाते हैं। इनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। टीम में एसएसआइ श्यामलाल निषाद, दारोगा संजीव मौर्या, अंकित सिंह, मृत्युंजय सिंह, रविकांत सिंह आदि शामिल रहे।
Also Read
28 Nov 2024 01:50 PM
महाराजगंज के पुरंदरपुर थाना क्षेत्र में नौ वर्ष पूर्व हुए एक दुष्कर्म मामले में विशेष सत्र न्यायाधीश पॉक्सो कोर्ट विनय कुमार सिंह ने आरोपी रामकिशोर को 10 वर्ष के सश्रम कारावास और सात हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई है। और पढ़ें