Maharajganj News : महराजगंज में खाद की एक दुकान सील, दूसरे स्थानों पर छापेमारी में 70 बोरी चावल जब्त

महराजगंज में खाद की एक दुकान सील, दूसरे स्थानों पर छापेमारी में 70 बोरी चावल जब्त
UPT | प्रतीकात्मक फोटो

Jul 27, 2024 15:37

तहसीलदार पंकज शाही ने बताया कि वह नायब तहसीलदार सौरभ श्रीवास्तव के साथ क्षेत्रीय भ्रमण पर निकले थे। इसी दौरान कुछ बाइक सवार खाद की बोरियां लेकर जाते हुए नजर आए, पूछताछ के आधार पर करमहवा स्थित…

Jul 27, 2024 15:37

Maharajganj News : खबर यूपी के जनपद महराजगंज से है जहां नौतनवा तहसीलदार पंकज शाही एवं नायब तहसीलदार सौरभ श्रीवास्तव ने क्षेत्रीय 'भ्रमण के दौरान करमहवा स्थित एक उर्वरक की दुकान को खाद की अवैध बिक्री एवं उसकी तस्करी कराने के आरोप में सील कर दिया, वहीं बरगदवा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर कुल 70 बोरी चावल की खेप बरामद कर उसे कस्टम विभाग के सुपुर्द कर दिया।
 
स्टाक एवं खाद बिक्री की जांच की गई तो काफी अनियमितता मिली
तहसीलदार पंकज शाही ने बताया कि वह नायब तहसीलदार सौरभ श्रीवास्तव के साथ क्षेत्रीय भ्रमण पर निकले थे। इसी दौरान कुछ बाइक सवार खाद की बोरियां लेकर जाते हुए नजर आए, पूछताछ के आधार पर करमहवा स्थित शारदा खाद भंडार पर पहुंच स्टाक एवं खाद बिक्री की जांच की गई तो काफी अनियमितता मिली।

अवैध बिक्री के संबंध में दुकानदार संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया
वहीं अवैध बिक्री के संबंध में दुकानदार कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया, तथा जांच के बाद उक्त खाद की दुकान को सील कर दिया गया। इसी क्रम में बरगदेवा क्षेत्र में सूचना के आधार पर अलग- अलग स्थानों पर छापेमारी कर 70 बोरी चावल को बरामद किया गया।

Also Read

डीएम व पुलिस अधीक्षक ने सुनीं शिकायतें, टीम गठित कर शत-प्रतिशत शिकायतों के निस्तारण को कहा

7 Sep 2024 04:48 PM

कुशीनगर संपूर्ण समाधान दिवस : डीएम व पुलिस अधीक्षक ने सुनीं शिकायतें, टीम गठित कर शत-प्रतिशत शिकायतों के निस्तारण को कहा

जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण जल्द से जल्द किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि जिन मामलों का निस्तारण उच्चाधिकारी स्तर से किया जाना… और पढ़ें