Maharajganj News : महराजगंज में खसरा फीडिंग में लापरवाही पर लेखपाल निलंबित, जानें क्या था पूरा मामला

महराजगंज में खसरा फीडिंग में लापरवाही पर लेखपाल निलंबित, जानें क्या था पूरा मामला
UPT | प्रतीकात्मक फोटो

Jul 27, 2024 14:04

नौतनवा तहसील मुख्यालय पर तैनात लेखपाल रमेश गुप्ता को उपजिलाधिकारी नौतनवा नंद प्रकाश मौर्य ने निलंबित कर दिया है। पूरे मामले की जांच नायब तहसीलदार…

Jul 27, 2024 14:04

Maharajganj News : खबर यूपी के जनपद महराजगंज से है जहां नौतनवा में बिना स्थलीय पड़ताल किए फर्जी खसरा की फीडिंग करने और मामला मुख्यमंत्री तक पहुंचने के बाद नौतनवा तहसील मुख्यालय पर तैनात लेखपाल रमेश गुप्ता को उपजिलाधिकारी नौतनवा नंद प्रकाश मौर्य ने निलंबित कर दिया है। पूरे मामले की जांच नायब तहसीलदार सौरभ श्रीवास्तव को सौंप दी गई है। उच्चाधिकारियों की इस कार्रवाई के बाद से ही अन्य लेखपालों में हड़कंप मच गया है।

दो पट्टेधारकों के बीच भूमि पर कब्जा पाने को लेकर आपसी विवाद
पुरैनिहा में सुक्खू व फरियाद दो पट्टेधारकों के बीच भूमि पर कब्जा पाने को लेकर आपसी विवाद चल रहा है। इस बीच नौतनवा तहसील मुख्यालय पर तैनात लेखपाल रमेश गुप्ता ने पट्टाधारक का पक्ष रखते हुए मौके की खसरा रिपोर्ट में गेहूं और धान की खेती दर्शा दी। जबकि वर्तमान में उस पट्टेधारक का भूमि पर कब्जा ही नहीं है। जब लेखपाल के इस रिपोर्ट की जानकारी उक्त भूमि पर काबिज दूसरे पट्टे धारक सुक्खू को हुई, तो उसने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से कर दी। 
 
जिलाधिकारी ने दोनों पक्षों को मुख्यालय पर तलब किया
मामले में स्वयं जिलाधिकारी ने दोनों पक्षों के साथ ही लेखपाल एवं नौतनवा तहसील के अधिकारियों को भी मुख्यालय पर तलब किया । जहां जांच के दौरान ही भूमि पर बिना किसी कब्जे के पट्टाधारक के पक्ष में लेखपाल द्वारा लगाई गई गेहूं और धान की खेती करने की रिपोर्ट सामने आई। डीएम ने तत्काल प्रभाव से संज्ञान लेते हुए एसडीएम को लेखपाल रमेश गुप्ता को निलंबित कर इसकी जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। 
 
तहसीलदार की रिपोर्ट पर लेखपाल रमेश गुप्ता निलंबित
इस क्रम में एसडीएम नंद प्रकाश मौर्य ने तहसीलदार की रिपोर्ट पर लेखपाल रमेश गुप्ता को निलंबित कर दिया गया है। जांच नायब तहसीलदार सौरभ श्रीवास्तव को सौंपी गई है। जांच पूरी होने तक लेखपाल रमेश गुप्ता को रजिस्टार कानूनगो कार्यालय नौतनवा से संबद्ध किया गया है।

Also Read

डीएम व पुलिस अधीक्षक ने सुनीं शिकायतें, टीम गठित कर शत-प्रतिशत शिकायतों के निस्तारण को कहा

7 Sep 2024 04:48 PM

कुशीनगर संपूर्ण समाधान दिवस : डीएम व पुलिस अधीक्षक ने सुनीं शिकायतें, टीम गठित कर शत-प्रतिशत शिकायतों के निस्तारण को कहा

जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण जल्द से जल्द किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि जिन मामलों का निस्तारण उच्चाधिकारी स्तर से किया जाना… और पढ़ें