महराजगंज के सोहागीबरवा वन्य क्षेत्र में पुरातात्विक अभियान का चौथा दिन जारी है। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की विशेषज्ञ टीम भगवान बुद्ध के संभावित अष्टम अस्थि अवशेष की खोज में जुटी हुई है। टीम ने पूरे टीले वाले क्षेत्र का विस्तृत मानचित्र तैयार किया और फिर सावधानीपूर्वक साफ-सफाई की।
महराजगंज में कन्हैया बाबा स्थल पर खुदाई जारी : भगवान बुद्ध के अस्थि अवशेष की खोज में जुटी टीम, तैयार किया लेआउट
Nov 21, 2024 13:55
Nov 21, 2024 13:55
- भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की टीम ने चौथे दिन भी जारी रखा उत्खनन
- उत्खनन के दौरान मिले प्रमाणों को संरक्षित कर रहे टीम के सदस्य
क्षेत्र में की गई साफ-सफाई
सोहागीबरवा वन्य जीव प्रभाग के दक्षिणी चौक रेंज के जंगल में स्थित कन्हैया बाबा स्थान को भगवान बुद्ध के आठवें अस्थि अवशेष पर निर्मित स्तूप के रूप में मान्यता मिलने के मद्देनजर गुरुवार को उत्खनन कार्य के लिए पूरे टीले वाले क्षेत्र का खाका तैयार कर साफ-सफाई की गई। अधीक्षण पुरातत्वविद डॉ. आफताब हुसैन के नेतृत्व में उत्खनन कार्य चल रहा है।
टीले के आसपास हुई खुदाई
उन्होंने बताया कि अभी शुरुआती चरण चल रहा है। ट्रेंच को पूरी तरह से साफ कर दिया गया है। सबसे पहले टीले के आसपास 10 मीटर के क्षेत्र की खुदाई की गई। अब खुदाई के दौरान मिल रहे प्रमाण को बारीकी से संरक्षित किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें : महाराजगंज में रामग्राम उत्खनन शुरू : क्षेत्र का चौतरफा विकास होगा, पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा : पंकज चौधरी
Also Read
21 Nov 2024 04:56 PM
महराजगंज में पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना ने बरगदवा थाने का औचक निरीक्षण किया। जिसमे जांच के दौरान मातहतों को आवश्यक निर्देश दिया... और पढ़ें