यूपी के महराजगंज जिले में सोनौली सीमा के पास एसएसबी जवानों ने अवैध रूप से भारत में प्रवेश कर रहे एक चीनी नागरिक को गिरफ्तार किया। उसके पास से चाइनीज व नेपाली मुद्रा, मोबाइल और पासपोर्ट बरामद हुआ। पूछताछ में वह हिन्दी-नेपाली नहीं बोल पाया।
Maharajganj News : यूपी के जनपद महराजगंज में भारत-नेपाल की सोनौली सीमा के समीप सीमा की सुरक्षा में तैनात एसएसबी के जवानों ने पगडंडी के रास्ते अवैध रूप से भारत में प्रवेश कर रहे एक चीनी नागरिक को गिरफ्तार किया है। चीनी नागरिक के कब्जे से चाइनीज व नेपाली मुद्रा, मोबाइल एवं चीन का पासपोर्ट बरामद हुआ है।
साइकिल से सोनौली बार्डर रोड पर नेपाल से भारत की तरफ आते समय की पूछताछ
गश्त के दौरान देखा गया कि एक व्यक्ति साइकिल से सोनौली बार्डर रोड पर नेपाल से भारत की तरफ आने वाले कच्चे रास्ते से चढ़कर सोनौली की तरफ जाते हुए दिखाई दिया। व्यक्ति ने साइकिल पर पीछे गद्दे जैसा कुछ सामान रखा था, देखने से व्यक्ति नेपाली प्रतीत हो रहा था, परंतु गश्त पर 66 वाहिनी के एसएसबी जवानों को देखकर वह घबरा गया, जिस वजह से गश्त कमांडर ने उसको देखते ही उसे रोका और पूछताछ की। पूछताछ के क्रम में व्यक्ति ना तो हिन्दी ना ही नेपाली भाषा में बोल रहा था। इशारे से मांगने पर उसने कुछ दस्तावेज़ दिखाए जिसमें एक चाइनीज पासपोर्ट (नंबर - EM0255829) तथा एक चाइनीज रेसिडेंट ID नंबर-43313018909268918) थे ( तथा उसके पास से नेपाली करेंसी रुपया -2480 मात्र (1000X2,50X9,10X3) चाइनीज युआन ll4766.00(100X47,50X1,10X1, COIN-5X1,1X1) मात्र, तथा एक मोबाइल फोन (HUAWEI NOVA 11 SE. ΙΜΕΙ ΝΟ- 867622075562523, 867622075522527) तथा सिम N-CELL जिसका कॉलिंग नंबर - 9809005000, सिम नंबर-8997702232823193239) बरामद हुआ।
भारत में प्रवेश करने का कोई दस्तावेज नहीं था
उसके पास भारत में प्रवेश करने का कोई दस्तावेज़ नहीं था और ना ही इस बारे में वह कुछ भी ठीक ठाक बता रहा था। पकड़े गए व्यक्ति के द्वारा अवैध रूप अनधिकृत रास्ते से नेपाल से भारत प्रवेश करने के कारण उक्त व्यक्ति के विरूद्ध सोनौली थाना पर विदेशी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की गई। अपर पुलिस अधीक्षक आतिश सिंह ने बताया कि चीनी नागरिक के पास भारत में प्रवेश करने का कोई भी वैधानिक दस्तावेज नहीं था। पकड़े गए चीनी नागरिक के पासपोर्ट में उसका नाम 35 वर्षीय पेंग मिनहुयी दर्ज था। गिरफ्तार किए गए चीनी नागरिक के खिलाफ 14 विदेशी अधिनियम एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है।
गोरखपुर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बेहद सर्द मौसम में भी बुधवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन का आयोजन किया। उन्होंने जनता दर्शन में पहुंचे लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और त्वरित समाधान का... और पढ़ें