महाराजगंज में दो चीनी नागरिक सहित तीन गिरफ्तार : भारत में कर रहे थे घुसपैठ, फर्जी आधार कार्ड बरामद

भारत में कर रहे थे घुसपैठ, फर्जी आधार कार्ड बरामद
UPT | महाराजगंज में दो चीनी नागरिक सहित तीन गिरफ्तार

Aug 01, 2024 13:19

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने सोनौली बॉर्डर पर दो चीनी नागरिकों और एक तिब्बती शरणार्थी को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी उस समय हुई जब ये लोग अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने का प्रयास कर रहे थे।

Aug 01, 2024 13:19

Maharajganj News :  उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां एसएसबी जवानों ने भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा सोनौली बॉर्डर पर अवैध रूप से घुसपैठ कर रहे दो चीनी नागरिकों और एक तिब्बती शरणार्थी को गिरफ्तार किया है। सुरक्षा एजेंसियों ने दोनों चीनी नागरिकों के पास से फर्जी भारतीय आधार कार्ड भी बरामद किए हैं। इसके बाद पुलिस दोनों चीनी नागरिकों के खिलाफ 14 विदेशी अधिनियम समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तीनों आरोपियों को जेल भेजने की कार्रवाई कर रही है।

तिब्बती शरणार्थी ने की थी भारत में अवैध प्रवेश में मदद
भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा सोनौली पर सुरक्षा एजेंसियां ​​नेपाल से भारत आने-जाने वाले यात्रियों की चेकिंग कर रही थीं। इसी दौरान दो संदिग्ध युवक भारत-नेपाल सीमा सोनौली पहुंचे, जो अवैध तरीके से नेपाल से भारत में प्रवेश कर रहे थे, जबकि तीसरा व्यक्ति तिब्बती शरणार्थी है, जिसने दोनों चीनी नागरिकों को नेपाल से भारत में अवैध तरीके से प्रवेश कराने की जिम्मेदारी ली थी। नेपाल के काठमांडू में दिल्ली में रह रहे इस तिब्बती शरणार्थी ने दोनों चीनी नागरिकों का फर्जी भारतीय आधार कार्ड भी बनवाया था और उन्हें काठमांडू से गोरखपुर पहुंचाने की जिम्मेदारी भी ली थी, लेकिन वे सुरक्षा एजेंसियों की नजरों से बच नहीं सके और तीनों को नेपाल से भारत में प्रवेश करते समय सोनौली सीमा से एसएसबी जवानों ने गिरफ्तार कर लिया।

चीनी नागरिकों के पास नहीं मिला वैध दस्तावेज
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आतिश सिंह ने बताया कि दोनों चीनी नागरिकों से जब वैध दस्तावेज मांगे गए तो उनके पास कोई पासपोर्ट या वीजा नहीं मिला, जबकि तीसरे तिब्बती शरणार्थी के पास भारतीय आधार कार्ड और भारतीय पते पर बना पैन कार्ड मिला। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए दोनों चीनी नागरिकों के खिलाफ विदेशी अधिनियम की धारा 14 सहित कई अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। तिब्बती शरणार्थी पर भी भारतीय दंड संहिता की धारा 120बी के तहत मामला दर्ज किया गया है, जो आपराधिक षड्यंत्र से संबंधित है।

Also Read

अवैध पिस्टल की तस्करी करने वाला गिरफ्तार, आरोपी को भेजा गया जेल

30 Oct 2024 04:39 PM

गोरखपुर जीआरपी पुलिस की बड़ी कार्रवाई : अवैध पिस्टल की तस्करी करने वाला गिरफ्तार, आरोपी को भेजा गया जेल

गोरखपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म 5/6 पर जीआरपी ने एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा है। उसके पास से 32 बोर की 3 अवैध पिस्तौल बरामद हुईं, एक पिस्टल उसकी बेल्ट में और दो पिस्टल बैग में थीं। और पढ़ें